सांसद रमेश बिधूड़ी को टोंक जिले में बीजेपी ने चुनाव अभियान की कमान सौंपी, विपक्ष का आरोप-नफरत फैलाने का मिला इनाम

Published : Sep 28, 2023, 05:29 PM IST
Ramesh Bidhuri

सार

विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत और घृणा फैलाने का इनाम बीजेपी ने बिधूड़ी को दिया है।

BJP MP Ramesh Bidhuri new task: संसद में बसपा सांसद दानिश अली को बेहद आपत्तिजनक शब्द कहने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजस्थाान विधानसभा चुनाव अभियान के लिए बिधूड़ी को टोंक जिले का प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी बनाए जाने के बाद उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मीटिंग करते फोटो सामने आई है। विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत और घृणा फैलाने का इनाम बीजेपी ने बिधूड़ी को दिया है।

कपिल सिब्बल बोले-बीजेपी ने बिधूड़ी को इनाम दिया

टोंक जिले में बीजेपी के चुनाव अभियान प्रभारी के रूप में रमेश बिधूड़ी को तैनात किए जाने की विपक्षी दलों ने आलोचना की है। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। बीजेपी नफरत फैलाने वालों को पुरस्कृत की है। सिब्बल ने कहा, 'बीजेपी नफरत का इनाम देती है। बिधूड़ी को संसद के विशेष सत्र में दानिश अली पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए पुरस्कृत किया गया। उन्हें राजस्थान में टोंक जिले का बीजेपी प्रभारी बनाया गया।' कपिल सिब्बल ने कहा कि टोंक की आबादी में लगभग 30 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है। राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को वहां लगाया है।

महुआ मोइत्रा ने पीएम से पूछा-मुसलमानों के प्रति आपकी स्नेहयात्रा क्या यही?

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने भी अपनी ट्वीटर पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए पूछा, "क्या यह अल्पसंख्यकों के लिए आपकी स्नेह यात्रा ('प्रेम आउटरीच') है?"

गुर्जर समुदाय के हैं रमेश बिधूड़ी

दरअसल, टोंक जिला में गुर्जर और मुसलमानों की बहुलता है। रमेश बिधूड़ी गुर्जर समुदाय के हैं। बीजेपी ने जिले की चार विधानसभा सीटों पर वोट पक्ष में कराने के लिए बिधूड़ी को चुनाव अभियान की कमान दी है। यहां वोटों का ध्रुवीकरण करने में वह सफल होते हैं तो बीजेपी को फायदा मिल सकता है। टोंक जिले की ही एक सीट पर कांग्रेसी दिग्गज सचिन पायलट भी चुनाव मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें:

I.N.D.I.A को पंजाब में बड़ा झटका: सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद आप-कांग्रेस आमने-सामने

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़
गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?