सांसद रमेश बिधूड़ी को टोंक जिले में बीजेपी ने चुनाव अभियान की कमान सौंपी, विपक्ष का आरोप-नफरत फैलाने का मिला इनाम

विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत और घृणा फैलाने का इनाम बीजेपी ने बिधूड़ी को दिया है।

BJP MP Ramesh Bidhuri new task: संसद में बसपा सांसद दानिश अली को बेहद आपत्तिजनक शब्द कहने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजस्थाान विधानसभा चुनाव अभियान के लिए बिधूड़ी को टोंक जिले का प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी बनाए जाने के बाद उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मीटिंग करते फोटो सामने आई है। विपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नफरत और घृणा फैलाने का इनाम बीजेपी ने बिधूड़ी को दिया है।

कपिल सिब्बल बोले-बीजेपी ने बिधूड़ी को इनाम दिया

Latest Videos

टोंक जिले में बीजेपी के चुनाव अभियान प्रभारी के रूप में रमेश बिधूड़ी को तैनात किए जाने की विपक्षी दलों ने आलोचना की है। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। बीजेपी नफरत फैलाने वालों को पुरस्कृत की है। सिब्बल ने कहा, 'बीजेपी नफरत का इनाम देती है। बिधूड़ी को संसद के विशेष सत्र में दानिश अली पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए पुरस्कृत किया गया। उन्हें राजस्थान में टोंक जिले का बीजेपी प्रभारी बनाया गया।' कपिल सिब्बल ने कहा कि टोंक की आबादी में लगभग 30 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है। राजनीतिक लाभ के लिए भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को वहां लगाया है।

महुआ मोइत्रा ने पीएम से पूछा-मुसलमानों के प्रति आपकी स्नेहयात्रा क्या यही?

तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने भी अपनी ट्वीटर पोस्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए पूछा, "क्या यह अल्पसंख्यकों के लिए आपकी स्नेह यात्रा ('प्रेम आउटरीच') है?"

गुर्जर समुदाय के हैं रमेश बिधूड़ी

दरअसल, टोंक जिला में गुर्जर और मुसलमानों की बहुलता है। रमेश बिधूड़ी गुर्जर समुदाय के हैं। बीजेपी ने जिले की चार विधानसभा सीटों पर वोट पक्ष में कराने के लिए बिधूड़ी को चुनाव अभियान की कमान दी है। यहां वोटों का ध्रुवीकरण करने में वह सफल होते हैं तो बीजेपी को फायदा मिल सकता है। टोंक जिले की ही एक सीट पर कांग्रेसी दिग्गज सचिन पायलट भी चुनाव मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें:

I.N.D.I.A को पंजाब में बड़ा झटका: सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के बाद आप-कांग्रेस आमने-सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |