BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का बड़ा आरोप-कांग्रेस ने देश को बांटा, कच्चाथीवू को श्रीलंका को दे दिया

Published : Mar 31, 2024, 03:14 PM ISTUpdated : Mar 31, 2024, 05:13 PM IST
Shehzad PoonawallaA

सार

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान शहजाद पूनावाला प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस की नीतियों पर जमकर हमला किया।

शहजाद पूनावाला। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कई मुद्दों पर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों को घेरते हुए उनके काम को देशविरोधी काम बताया। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस की नीतियों को बांटने वाला बताते हुए जमकर हमला किया।

पूनावाला ने कहा कि इस कांग्रेस ने हमेशा से भारत को बांटने का काम किया है। इन्होंने सबसे पहले आजादी के वक्त भारत का बंटवारा कर दिया। हालांकि, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कच्चाथीवू टापू के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बिना किसी से बात किए अपने मन से साल 1974 में इंदिरा गांधी की सरकार ने दूसरे देश को सौंप दिया।

कांग्रेस ने एक डील के तहत अपने देश की जमीन को दूसरे देश (श्रीलंका) को सौंप दी। उन्होंने कहा कि एक आर्टिकल में जवाहरलाल नेहरू ने कहा कि ये छोटी सी टापू मेरे लिए कोई नहीं मायने नहीं रखता है। मेरा मन करता है कि इस जमीन को सौंप दूं। मेरे समान हमेशा संसद में हमेशा इस टापू को लेकर बहस होती है। मैं इसे परेशान हो गया हूं। शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि नेहरू ने अक्साई की जमीन को चीन को सौंप दिया और कहा कि इस जमीन में एक घास तक नहीं ऊगता है तो ये मेरे किस काम का। 

ये भी पढ़ें: 'हमारे PM मोदी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया, आपका केजरीवाल शेर है, क्या उनको...' INDIA ब्लॉक के मेगा रैली में बोली सुनीता केजरीवाल

PREV

Recommended Stories

भारतीयों के लिए Good News, यूनेस्को की विरासत सूची में शामिल हुआ हमारा यह त्योहार
IPS ईशा सिंह: कौन हैं ये ‘लेडी सिंघम’ जिन्होंने TVK की रैली में सबको हैरान कर दिया?