लोकसभा चुनाव 2024: विरोधियों में वफादारी ढूंढेगी भाजपा की नई समिति, पार्टी बदलने वालों को पार करना होगा ये फिल्टर

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) से पहले भाजपा ने एक नई समिति गठित की है। यह ऐसे नेताओं की क्वालिटी चेक करेगी जो दूसरे दल के हैं और भाजपा में शामिल होना चाहते हैं।

Vivek Kumar | Published : Jan 2, 2024 9:26 AM IST / Updated: Jan 02 2024, 02:59 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर भाजपा नेताओं की हाई लेवल बैठक हुई है। इस दौरान पार्टी ने एक नई समिति गठित करने का फैसला किया है। इस समिति का काम विरोधियों में वफादारी की तलाश करना है।

दरअसल, चुनाव के समय बहुत से नेता पार्टी बदलते हैं। कई बार स्थिति यह होती है कि दूसरी पार्टी छोड़कर आने वाले नेता नई पार्टी के प्रति भी वफादारी नहीं दिखाते। टिकट नहीं मिलने या मुश्किल वक्त आने पर वे साथ छोड़ जाते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों के कई नेता भाजपा में शामिल होना चाहते हैं। भाजपा दूसरी पार्टी से ऐसे नेता को अपनी पार्टी में नहीं लाना चाहती जो आगे चलकर दगा दे जाएं।

Latest Videos

दूसरी पार्टी छोड़कर आने वालों की होगी क्वालिटी चेक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके चलते भाजपा ने दूसरी पार्टी छोड़कर आने की चाह रहने वाले नेताओं की क्वालिटी चेक करने के लिए एक नया फिल्टर जोड़ दिया है। पार्टी ने नई समिति बनाई है। इस समिति का काम भाजपा में शामिल होने की इच्छा रखने वाले नेता की जांच करना है। समिति की रिपोर्ट पर पार्टी तय करेगी कि संबंधित नेता को सदस्यता देनी है या नहीं।

यह भी पढ़ें- ब्रिटिश दैनिक अखबार का दावा: केंद्र में तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार, यह फैक्टर कर रहे हैं काम

दूसरे दलों के नेताओं को पार करना होगा नया फिल्टर
भाजपा में शामिल होने के लिए दूसरे दलों के नेताओं को इस नए फिल्टर को पार करना होगा। समिति की पहली बैठक 6 जनवरी को होगी। यह समिति हरी झंडी दिखाएगी तभी विपक्ष के किसी नेता को भाजपा में शामिल किया जाएगा। भाजपा का कहना है कि नई समिति बनाने के पीछे सोच यह है कि ऐसे नेता जो आगे चलकर वफादार नहीं रहें उन्हें पार्टी में शामिल करने के खतरे को कम किया जाए। ऐसे नेता को पार्टी में शामिल नहीं किया जाए जो चुनाव के बाद या कठिन वक्त आने पर साथ छोड़ दें।

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने दी नए साल की शुभकामनाएं, लाल चौक पर कैसे हुआ 2024 का स्वागत- देखें वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल गांधी की रैली में बंटी लाल किताब पर मचा घमासान
अमेरिका की सेकंड लेडी बनने जा रहीं Usha Chilukuri Vance, क्या है भारत से खास रिश्ता
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
US Election Results 2024: PM Modi ने किया Donald Trump को फोन, दोनों नेताओं के बीच क्या हुई बात ?