लोकसभा चुनाव 2024: विरोधियों में वफादारी ढूंढेगी भाजपा की नई समिति, पार्टी बदलने वालों को पार करना होगा ये फिल्टर

Published : Jan 02, 2024, 02:56 PM ISTUpdated : Jan 02, 2024, 02:59 PM IST
Amit Shah JP Nadda

सार

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) से पहले भाजपा ने एक नई समिति गठित की है। यह ऐसे नेताओं की क्वालिटी चेक करेगी जो दूसरे दल के हैं और भाजपा में शामिल होना चाहते हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर भाजपा नेताओं की हाई लेवल बैठक हुई है। इस दौरान पार्टी ने एक नई समिति गठित करने का फैसला किया है। इस समिति का काम विरोधियों में वफादारी की तलाश करना है।

दरअसल, चुनाव के समय बहुत से नेता पार्टी बदलते हैं। कई बार स्थिति यह होती है कि दूसरी पार्टी छोड़कर आने वाले नेता नई पार्टी के प्रति भी वफादारी नहीं दिखाते। टिकट नहीं मिलने या मुश्किल वक्त आने पर वे साथ छोड़ जाते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों के कई नेता भाजपा में शामिल होना चाहते हैं। भाजपा दूसरी पार्टी से ऐसे नेता को अपनी पार्टी में नहीं लाना चाहती जो आगे चलकर दगा दे जाएं।

दूसरी पार्टी छोड़कर आने वालों की होगी क्वालिटी चेक
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके चलते भाजपा ने दूसरी पार्टी छोड़कर आने की चाह रहने वाले नेताओं की क्वालिटी चेक करने के लिए एक नया फिल्टर जोड़ दिया है। पार्टी ने नई समिति बनाई है। इस समिति का काम भाजपा में शामिल होने की इच्छा रखने वाले नेता की जांच करना है। समिति की रिपोर्ट पर पार्टी तय करेगी कि संबंधित नेता को सदस्यता देनी है या नहीं।

यह भी पढ़ें- ब्रिटिश दैनिक अखबार का दावा: केंद्र में तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार, यह फैक्टर कर रहे हैं काम

दूसरे दलों के नेताओं को पार करना होगा नया फिल्टर
भाजपा में शामिल होने के लिए दूसरे दलों के नेताओं को इस नए फिल्टर को पार करना होगा। समिति की पहली बैठक 6 जनवरी को होगी। यह समिति हरी झंडी दिखाएगी तभी विपक्ष के किसी नेता को भाजपा में शामिल किया जाएगा। भाजपा का कहना है कि नई समिति बनाने के पीछे सोच यह है कि ऐसे नेता जो आगे चलकर वफादार नहीं रहें उन्हें पार्टी में शामिल करने के खतरे को कम किया जाए। ऐसे नेता को पार्टी में शामिल नहीं किया जाए जो चुनाव के बाद या कठिन वक्त आने पर साथ छोड़ दें।

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने दी नए साल की शुभकामनाएं, लाल चौक पर कैसे हुआ 2024 का स्वागत- देखें वीडियो

PREV

Recommended Stories

दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला
Modi Assam Visit: 20-21 दिसंबर को असम दौर पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम