आतंकियों को पालने-पोसने की पाकिस्तानी नीति पर विदेश मंत्री जयशंकर ने की बड़ी बात, कहा- हमने उनका खेल खराब कर दिया

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा है कि पाकिस्तान की मूल नीति सीमापार आतंकवाद का इस्तेमाल भारत को बातचीत की टेबल पर लाने के लिए करने की रही है। हमने उनके खेल को खराब कर दिया है।

 

Vivek Kumar | Published : Jan 2, 2024 7:40 AM IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान की नीति आतंकियों को पाल-पोसकर भारत के खिलाफ हमले कराने की रही है। उसने दशकों तक आतंकवाद का इस्तेमाल कर भारत को कमजोर करने की नीति पर काम किया ताकि भारत उसके साथ बातचीत की टेबल पर आए। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान की इस नीति पर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि हमने उनका खेल खराब कर दिया है।

एस जयशंकर ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान की मूल नीति सीमा पार आतंकवाद का इस्तेमाल भारत को टेबल पर लाने के लिए करने की रही है। हमने अब यह खेल नहीं खेलकर उनकी नीति बेकार कर दी है। जयशंकर ने कहा, "पाकिस्तान आज नहीं बल्कि पिछले कई दशकों से क्या करने की कोशिश कर रहा है। वह सीमा पार आतंकवाद का इस्तेमाल भारत को टेबल (बातचीत के लिए) पर लाने के लिए कर रहा है। यह उनकी नीति का मूल तत्व है। हमने अब यह गेम नहीं खेलकर उनकी नीति को बेकार कर दिया है।"

जयशंकर ने कहा, "यह ऐसा मामला नहीं है कि हम किसी पड़ोसी के साथ व्यवहार नहीं करेंगे। पड़ोसी तो पड़ोसी है। लेकिन हम उन शर्तों के आधार पर सौदा नहीं करेंगे जो उन्होंने तय की हैं। जहां वे आतंकवाद के इस्तेमाल को आपको टेबल पर लाने के लिए प्रभावी मानते हैं।"

भारत-कनाडा संबंध पर बोले विदेश मंत्री

जयशंकर ने भारत-कनाडा संबंध पर भी बात की। जयशंकर ने कहा कि कनाडा में खालिस्तानी ताकतों को भारत और कनाडा के राजनयिक संबंधों के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल होने की जगह दी गई है। उन्होंने कहा, “मुख्य मुद्दा यह है कि कनाडाई राजनीति में खालिस्तानी ताकतों को बहुत जगह दी गई है। इन्हें उन गतिविधियों में शामिल होने की अनुमति दी गई है जो मुझे लगता है कि रिश्ते के लिए हानिकारक हैं। स्पष्ट रूप से यह भारत के हित में नहीं है। यह कनाडा के हित में भी नहीं है, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी राजनीति की यही स्थिति है।”

Share this article
click me!