मणिपुर में उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर किया हमला, 4 पुलिस कमांडो, 3 सैनिक घायल

Published : Jan 02, 2024, 11:51 AM ISTUpdated : Jan 02, 2024, 12:17 PM IST
Manipur Violence

सार

मणिपुर में उग्रवादियों ने सेना और पुलिस के जवानों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। इस हमले में सात सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं।

इंफाल। मणिपुर में एक बार फिर हिंसा की आग भड़क गई है। सोमवार को चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और कई लोगों को जख्मी कर दिया गया। इस बीच खबर आई है कि राज्य में उग्रवादियों के साथ लड़ाई में सुरक्षाबलों के सात जवान घायल हो गए हैं। इनमें चार पुलिस कमांडो और तीन बीएसएफ के सैनिक हैं।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायलों की स्थिति गंभीर है। सोमवार को मणिपुर में नए साल का पहला दिन रक्तरंजित बीता था। गोली मारकर चार लोगों की हत्या कर दी गई। हिंसा में कई और लोग घायल हुए। इसके बाद पांच राज्यों में कर्फ्यू लगा दिया गया।

मुख्यमंत्री ने लोगों से की अपील, अपराधियों को पकड़ने में करें मदद

मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने सोमवार को वीडियो जारी कर हिंसा की निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, "निर्दोष लोगों की हत्या पर मैं अपना गहरा दुख व्यक्त कर रहा हूं। हमने हिंसा करने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम भेजा है। लिलॉन्ग (जहां हिंसा हुई) के लोगों से मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि अपराधियों को पकड़ने में सरकार की मदद करें। मैं वादा करता हूं सरकार कानून के अनुसार जितनी उसकी शक्ति है न्याय दिलाने लिए पूरा दम लगाएगी।"

यह भी पढ़ें- नए साल के पहले दिन मणिपुर में हिंसा, चार लोगों की गोली मारकर हत्या, कई घायल, पांच जिलों में कर्फ्यू

अधिकारियों ने बताया कि ताजा हिंसा के बाद थौबल, इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में फिर से कर्फ्यू लगा दिया गया है। पिछले सप्ताह मोरेह में संदिग्ध विद्रोहियों के साथ गोलीबारी में चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें- गैंगेस्टर गोल्डी बरार को केंद्र सरकार ने घोषित किया आतंकवादी, एनआईए और कई एजेंसियों का है वांटेड

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला