पीएम मोदी ने किया तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन, देखें खास तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इसे 1100 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है।

Vivek Kumar | Published : Jan 2, 2024 4:34 AM IST / Updated: Jan 02 2024, 02:58 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इसे तैयार करने में 1100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आई है। यह हर साल 44 लाख यात्रियों को संभाल सकता है।

Latest Videos

इससे पहले नरेंद्र मोदी तिरुचिरापल्ली के भारतीदासन विश्वविद्यालय के 38वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। पीएम ने सार्वजनिक कार्यक्रम में विमानन, रेल, सड़क, तेल व गैस, शिपिंग और उच्च शिक्षा क्षेत्रों से संबंधित 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया।

पीएम ने किया कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन 

नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के लिए रेल, रोड और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। उन्होंने राज्य के दक्षिणी जिलों को जोड़ने वाली कई रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम ने पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इनसे राज्य के महत्वपूर्ण केंद्रों और बंदरगाहों तक कनेक्टिविटी में सुधार होगा। पीएम ने ईस्ट कोस्ट रोड में बंदरगाहों को जोड़ने वाली मुगैयुर से मरक्कनम तक चार लेन वाली सड़कों की आधारशिला भी रखी। 

नरेंद्र मोदी ने कामराजार बंदरगाह के जनरल कार्गो बर्थ-2 का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 9 हजार करोड़ रुपए से अधिक की पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इन परियोजनाओं में एक लंबी बहु उत्पाद पाइपलाइन शामिल है जो तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र, केरल और पुडुचेरी से होकर गुजरेगी। उन्होंने कलपक्कम के इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केंद्र में 400 करोड़ रुपए की लागत से विकसित डेमोस्ट्रेशन फास्ट रिएक्टर फ्यूल रीप्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें- ब्रिटिश दैनिक अखबार का दावा: केंद्र में तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार, यह फैक्टर कर रहे हैं काम

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने दी नए साल की शुभकामनाएं, लाल चौक पर कैसे हुआ 2024 का स्वागत- देखें वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh