कांग्रेस ने जिस जल्लीकट्टू पर बैन लगाया, उसे ही देखने पहुंचे थे राहुल, जेपी नड्डा ने पूछे 5 बड़े सवाल

Published : Jan 19, 2021, 01:23 PM ISTUpdated : Jan 19, 2021, 01:24 PM IST
कांग्रेस ने जिस जल्लीकट्टू पर बैन लगाया, उसे ही देखने पहुंचे थे राहुल, जेपी नड्डा ने पूछे 5 बड़े सवाल

सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस पार्टी चीन के मसले पर झूठ बोलना कब बंद करेगी। जेपी नड्डा ने मंगलवार को कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा, जब राहुल गांधी अपनी एक महीने की छु्टटी से वापस आ गए हैं तो मैं उनसे कुछ सवाल पूछना चाहता हूं। 

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस पार्टी चीन के मसले पर झूठ बोलना कब बंद करेगी। जेपी नड्डा ने मंगलवार को कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा, जब राहुल गांधी अपनी एक महीने की छु्टटी से वापस आ गए हैं तो मैं उनसे कुछ सवाल पूछना चाहता हूं। 

सवाल नंबर 1- जेपी नड्डा ने पूछा कि राहुल गांधी और उनका परिवार चीन के मसले पर झूठ बोलना कम बंद करेगी? क्या राहुल गांधी इस बात से इनकार कर सकते हैं कि वह हजारों किमी. जमीन जिसमें अरुणाचल का वो हिस्सा भी शामिल है, जिसका राहुल जिक्र कर रहे हैं उसे पंडित नेहरू ने चीनीयों को तोहफे में दिया था। वक्त-वक्त पर कांग्रेस चीन के सामने सरेंडर क्यों करती है?

सवाल नंबर 2-  जेपी नड्डा ने पूछा कि क्या राहुल गांधी कांग्रेस और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच हुए समझौते को रद्द करेंगे? क्या राहुल गांधी उस पैसे को वापस लौटाएंगे जो चीनियों द्वारा उनके परिवार के ट्रस्ट को दिया गया। 

सवाल नंबर 3- जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी कोई ऐसा मौका नहीं छोड़ते हैं जिसमें वो कोरोना के खिलाफ जारी देश की लड़ाई का मनोबल न गिरा रहे हो। आज जब भारत में कोरोना के सबसे कम केस हैं और देश के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बना ली है तो राहुल देश के वैज्ञानिकों को बधाई क्यों नहीं देते हैं?

सवाल नंबर 4-  उन्होंने कहा, कांग्रेस किसानों को भड़काना और गुमराह करना कब बंद करेगी? यूपीए ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को सालों तक क्यों रोक दिया और एमएसपी नहीं बढ़ाया? कांग्रेस सरकारों के तहत दशकों तक किसान गरीब क्यों बने रहे? क्या वह किसानों के प्रति सहानुभूति केवल विरोध में महसूस करता है?

सवाल नंबर 5-  "राहुल गांधी ने तमिलनाडु में जल्लीकट्टू का आनंद लिया। जब सत्ता में थे तब उनकी पार्टी ने इस पर प्रतिबंध क्यों लगाया और तमिल संस्कृति का अपमान किया। क्या उन्हें भारत की संस्कृति और लोकाचार पर गर्व नहीं है?"

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम