विपक्षी गठबंधन पर जेपी नड्डा ने साधा निशाना, बोले- लगी है सनातन संस्कृति को गाली देने की होड़

Published : Sep 14, 2023, 02:03 PM ISTUpdated : Sep 14, 2023, 02:18 PM IST
jp nadda

सार

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की पार्टियों के बीच सनातन संस्कृति को गाली देने की होड़ लगी है। वे पत्रकारों को धमकी दे रहे हैं।

नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी गठबंधन INDIA पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि INDIA की पार्टियों में सनातन संस्कृति को गाली देने की होड़ लगी है।

जेपी नड्डा ने बुधवार को ट्वीट किया, "इन दिनों I. N. D. I अलायंस सिर्फ दो काम कर रहा है। पहला है सनातन संस्कृति को कोसना। हर पार्टी एक दूसरे से होड़ लगा रही है कि कौन सनातन संस्कृति को सबसे बड़ी गाली दे सकती है।"

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, "विपक्षी गठबंधन का दूसरा काम मीडिया को धमकाना है। वे केस कर रहे हैं। पत्रकारों को धमकी दे रहे हैं। लिस्ट बना रहे हैं। यह निशाना बनाने की सच्ची नाजी शैली है। इन पार्टियों में आपातकाल युग की मानसिकता जीवित है।"

 

 

एंकरों के नामों की लिस्ट बने रहा विपक्षी गठबंधन

दरअसल, बुधवार शाम को विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA के समन्वय समिति की पहली बैठक एनसीपी नेता शरद पवार के घर पर हुई थी। कांग्रेस ने ट्वीट कर बताया कि समन्वय समिति की पहली बैठक में 12 सदस्य दलों ने भाग लिया। समन्वय समिति ने मीडिया पर उप-समूह को उन एंकरों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया जिनके शो में INDIA की कोई भी पार्टी अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजेगी। विपक्षी गठबंधन ने ऐसे एंकरों का बाइकॉट करने का फैसला किया है जो उनके विचारों से मेल नहीं खाते हैं।

सनातन धर्म पर उदयनिधि ने दिया था विवादित बयान

बता दें कि सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और डीएमके सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सनातन धर्म मलेरिया और डेंगू की तरह है। इसलिए इसका खात्मा किया जाना चाहिए न कि केवल इसका विरोध किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- MP में INDIA गठबंधन पर बरसे PM मोदी, कहा- सनातन को तहस-नहस करना चाहता है घमंडिया गठबंधन

उदयनिधि के बयान से एक कदम आगे जाते हुए डीएमके सांसद ए राजा ने कहा था कि सनातन धर्म की तुलना केवल मलेरिया या डेंगू नहीं की जानी चाहिए। इसकी तुलना एचआईवी और सामाजिक कलंक से की जानी चाहिए। वायरल वीडियो में वह कहते सुने गए कि अगर उनको अनुमति मिले तो वह सनातन धर्म पर बहस करने को तैयार हैं।

PREV

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें