केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (VK Singh) ने अनंतनाग मुठभेड़ (Anantnag Encounter) में सेना के दो अधिकारियों और एक पुलिस अधिकारी की मौत पर कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना बंद करना चाहिए।
नई दिल्ली। अनंतनाग मुठभेड़ (Anantnag Encounter) पर केंद्रीय मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान को अलग-थलग करना ही होगा। पाकिस्तान को साफ संदेश दिया जाना चाहिए कि रिश्ते तभी सामान्य हो सकते हैं जब वह आंतकवाद को बढ़ावा देना छोड़ दे।
वीके सिंह ने कहा, "जब तक हम पाकिस्तान को अलग-थलग नहीं करेंगे उनके लिए यह सामान्य बात की तरह चलता रहेगा। वो कहेंगे ठीक है। बॉलीवुड वाले आ जाएंगे हमारे यहां, क्रिकेट खेलने वाले आ जाएंगे हमारे यहां। कहेंगे सब ठीक है। चंगा है जी, कोई दिक्कत नहीं है। अगर उसके ऊपर दबाव डालना है तो उसको अलग-थलग करना होगा। उनको पता चलना चाहिए कि आप नॉर्मल चीजों के अंदर हमारे साथ तब तक रिश्ता नहीं कर सकते जब तक आप खुद नॉर्मल नहीं होंगे।"
मुठभेड़ में तीन अधिकारियों की हुई है मौत
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को हुए मुठभेड़ में सेना के 19 राष्ट्रीय राइफल्स के दो अधिकारियों कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष ढोंचक तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस में डीएसपी हुमायूं भट की मौत हो गई थी। अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके के गडोले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुआ था। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को घेरा गया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के साथ मुठभेड़ में इंडियन आर्मी के दो अधिकारी और एक DSP की गई जान
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलता है भारत
आतंकवाद को लेकर लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं हैं। इसका असर क्रिकेट पर भी हुआ है। दोनों देश बाइलेट्रल सीरीज आयोजित नहीं करते। अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान के साथ मैच खेलता है। इन दिनों एशिया कप चल रहा है। इसमें भारत और पाकिस्तान के मैच हुए हैं। भारत पाकिस्तान जाकर क्रिकेट नहीं खेलता। एशिया कप में पाकिस्तान के साथ भारत के मैच श्रीलंका में खेले जा रहे हैं। इसी साल भारत में विश्वकप खेला जाना है। इसके लिए पाकिस्तान की टीम भारत आने वाली है।