राज्यसभा चुनाव: बीजेपी ने 7 केंद्रीय मंत्रियों को नहीं दिया राज्यसभा का टिकट, 28 सांसदों में केवल 4 को दोबारा मौका

केंद्रीय मंत्रियों को टिकट न देने से तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि इन सभी नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारा जा सकता है।

Rajya Sabha Election 2024: देश में लोकसभा आम चुनाव के काउंटडाउन के पहले राज्यसभा चुनाव हो रहे हैं। विभिन्न राज्यों में 56 सीटों को भरने के लिए राजनैतिक दल अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर रहे हैं। हालांकि, अपने सात राज्यसभा मेंबर्स और वर्तमान केंद्रीय मंत्रियों को दोबारा टिकट न देकर बीजेपी ने सबको हैरत में डाल दिया है। केंद्रीय मंत्रियों को टिकट न देने से तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि इन सभी नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारा जा सकता है।

इन मंत्रियों का राज्यसभा का टिकट कटा

Latest Videos

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, मत्स्य पालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, सूक्ष्म-लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे, आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर और राज्यमंत्री वी मुरलीधरन को इस बार दुबारा राज्यसभा नहीं भेजा गया है। माना जा रहा है कि अब इन मंत्रियों को आम चुनाव में बीजेपी उतारने जा रही है। हालांकि, धर्मेंद्र प्रधान ने कई महीने पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ने की मंशा जताते हुए इसका ऐलान कर दिया था कि वह लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशी बनाए जाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व से अनुरोध कर चुके हैं।

कौन हो सकता है कहां से प्रत्याशी?

धर्मेंद्र प्रधान, ओडिशा में संबलपुर या ढेकनाल लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी हो सकते हैं। जबकि भूपेंद्रद यादव राजस्थान के अलवर या महेंद्रगढ़ लोकसभा प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं। केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के बारे में सूचना है कि वह बेंगलुरू की चारों सीटों में से किसी भी एक पर प्रत्याशी हो सकते हैं। बंगलुरू की चार में से तीन पर बीजेपी का पहले से कब्जा है। मनसुख मंडाविया को गुजरात के भावनगर या सूरत से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ाया जा सकता है। पुरुषोत्तम रूपाला को राजकोट से मैदान में उतारा जा सकता है। मुरलीधरन को केरल से चुनाव लड़ाया जा सकता है।

28 में केवल चार को फिर से राज्यसभा का टिकट

बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मत्स्यपालन राज्यमंत्री एल मुरुगन को इस बार फिर से राज्यसभा भेजा है। इसके अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी को भी राज्यसभा में दोबारा भेजा है।

यह भी पढ़ें:

राज्यसभा चुनाव: राजस्थान से सोनिया गांधी, गुजरात से जेपी नड्डा बनेंगे MP, अशोक चव्हान को महाराष्ट्र से मिला टिकट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport