भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, जानें क्या है अगले पांच साल के लिए पीएम मोदी की गारंटी

Published : Apr 14, 2024, 10:13 AM ISTUpdated : Apr 14, 2024, 12:44 PM IST
Bjp manifesto 00 0.jp

सार

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। पीएम मोदी समेत कई नेता इस दौरान मौजूद हैं। घोषणा पत्र में विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया है।  

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। है। घोषणा पत्र को पार्टी ने संकल्प पत्र नाम दिया है। घोषणा पत्र में विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया है। संकल्प पत्र जारी करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मंच पर मौजूद रहे। संकल्प पत्र जारी किए जाने से पहले पीएम मोदी ने संविधान के रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। 

2047 तक विकसित भारत का निर्माण ही संकल्प
भाजपा के संकल्प पत्र में युवा, महिलाओं और किसानों के विकास और उनके जीवन को बेहतर बनाने की बात कही है। इसके लिए भाजपा की ओर से उनके विकास के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जाएंगी। भाजपा ने कहा कि देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने को जो संकल्प लिया गया है उसे साल दर साल पूरा किया जाएगा। 

पढ़ें लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा ने एकनाथ शिंदे, अजीत पवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटाया, जानें वजह

घोषणा पत्र में विकसित भारत और मोदी की गारंटी पर फोकस
भाजपा की ओर से जारी घोषणा पत्र में विकसित भारत और पीएम मोदी की गारंटी पर जोर दिया गया है। संकल्प पत्र में कहा गया गया है कि पीएम मोदी ने घोषणा पत्र जारी करने के साथ कहा कि मोदी की गारंटी ही गारंटी पूरी होने की गारंटी है। मैनिफेस्टो जारी करने के दौरान यह भी कहा गया है संकल्प पत्र की सभी घोषणाएं मोदी की गारंटी के तहत ही हैं। आने वाले पांच साल को भी सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के ही बताए गए हैं। 

घोषणा पत्र में युवा, किसान औ महिलाओं के उत्थान का वादा
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में युवा, किसानों, महिलाओं आदि के कल्‍याण विशेष कार्यक्रम चलाने की बात कही गई है। मछुआरों के लिए बीमा सुविधा, श्रीअन्‍न यानि मोटे अनाजको सुपरफूड के तरह विकस‍ित करने का भी वादा किया है। इसके साथ ही  देश में कई सारे एकलव्‍य स्‍कूल खोलने की बात भी संकल्प पत्र में की गई है। जबकि एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग के कल्‍याण के लिए भी कुछ योजनाएं हैं। 

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

PM मोदी बोले 'पलटानो दोरकार', बंगाल में तृणमूल का 'महा जंगलराज' खत्म करना जरूरी
रेलवे का बड़ा दांव! अमृत भारत की 9 नई ट्रेनें-अब किन शहरों की दूरी होगी आधी? जानिए रूट और डिटेल्स