BJP ने दिलाया कश्मीरियों को भरोसा, कहा- अशांती फैला रहे आतंकियों को जल्द पकड़ा जाएगा

कश्मीर में आतंकवादी हताशा में नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर के प्रभारी भाजपा नेता ने कहा कि लोगों की हत्या में शामिल आतंकवादियों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2019 1:57 PM IST

जम्मू: भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने हाल ही में हुए तीन गैर कश्मीरियों की हत्या पर कहा है कि यह आतंकियों की हताशा का परिणाम है और कहा लोगों में खौफ पैदा करने के लिए इसे अंजाम दिया गया। भाजपा नेता ने भरोसा जताया कि कश्मीर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए इन जघन्य वारदातों में लिप्त दोषियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा।

घाटी में सामान्य हो रही है स्ठिती

Latest Videos

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि घाटी में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है और प्रखंड विकास परिषद के चुनावों में लोगों की सक्रिय भागीदारी उनके लोकतंत्र में भरोसे को दर्शाती है। प्रखंड चुनावों के लिए 24 अक्टूबर को मतदान होगा। नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीपी) नेतृत्व का नाम लिए बगैर उन्होंने उन पर प्रदेश को लूटने का आरोप लगाया और कहा, ‘‘उनके खिलाफ लोगों ने एक बार भी विरोध नहीं किया ।’’

भाजपा नेता का आश्वासन, जल्द पकड़े जाएंगे आतंकी

एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी  उपाध्यक्ष  ने कहा, ‘‘कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार गंभीर है लेकिन जिस प्रकार से एक सेब व्यापारी समेत निर्दोष लोगों की हत्या की गई, वह दिखाता है कि कश्मीर में सामान्य होती स्थिति से आतंकवादी हताश हैं और वह लोगों को डराना चाहते हैं। ’’ जम्मू कश्मीर के प्रभारी भाजपा नेता ने कहा कि लोगों की हत्या में शामिल आतंकवादियों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी। गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिले में सोमवार से अबतक हुए तीन अलग अलग आतंकवादी हमलों में राजस्थान के एक ट्रक चालक, छत्तीसगढ़ के एक श्रमिक और पंजाब के सेब व्यापारी की हत्या की जा चुकी है जबकि एक अन्य सेब व्यापारी गंभीर रूप से घायल है ।

उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किये जाने के बाद यह उनका जम्मू कश्मीर का दूसरा दौरा है और शांति व सामान्य स्थिति की दिशा में बदलाव हुआ है जो स्पष्ट है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)


 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया