शिवसेना नेता ने कहा, जो कमलेश तिवारी के हत्यारों का सिर कलम करेगा, उसे 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे

शिवसेना के नेता अरुण पाठक ने ऐलान किया है कि कमलेश तिवारी की हत्या के आरोप में पकड़े गए तीन आरोपियों का सिर काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देंगे। उन्होंने कहा कि कमलेश तिवारी की बेरहमी से हत्या की गई। हत्यारों के खिलाफ कोई कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं करना चाहिए। 

मुंबई (महाराष्ट्र). शिवसेना के नेता अरुण पाठक ने ऐलान किया है कि कमलेश तिवारी की हत्या के आरोप में पकड़े गए तीन आरोपियों का सिर काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपए का इनाम देंगे। उन्होंने कहा कि कमलेश तिवारी की बेरहमी से हत्या की गई। हत्यारों के खिलाफ कोई कानूनी प्रक्रिया का पालन नहीं करना चाहिए। उन्हें उसी तरह मारना चाहिए, जैसे उन्होंने कमलेश तिवारी को मारा।
 
"हिंदुओं के पक्ष में बोलने पर हुई हत्या"
- उन्होंने कहा कि तिवारी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह हिंदुओं के पक्ष में बोल रहे थे और उनकी हत्या यह संदेश देने की कोशिश है कि जो भी हिंदुओं के लिए बोलेगा उसे खत्म कर दिया जाएगा। अरुण पाठक ने घोषणा की, हम इसे भारत में नहीं होने देंगे। 

शुक्रवार को हुई थी हत्या
हिंदू समाज पार्टी के प्रमुख कमलेश तिवारी की शुक्रवार को लखनऊ में गोली मारकर हत्या कर दी गई। नेता को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। हमलावर मौके से भागने में सफल रहे। घटना स्थल से एक रिवॉल्वर बरामद हुई। वह हिंदू महासभा के पूर्व नेता थे और सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या भूमि विवाद मामले में अपीलकर्ता थे। उनकी हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। सूरत से हत्या के सिलसिले में उत्तर प्रदेश और गुजरात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तीन लोगों को पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी - की पहचान मौलाना मोहसिन शेख (24), खुर्शीद अहमद पठान (23) और फैजान (21) के रूप में हुई। 
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk