BJP का 'सेल्फी कैंपेन': आधी आबादी के दम पर मिशन 2024 को जीतने का लक्ष्य, महिला लाभार्थियों का डिटेल सेल्फी के साथ किया जाएगा लोड

Published : Feb 27, 2023, 06:57 PM IST
Vanathi Srinivasan

सार

राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने बताया कि 'एक करोड़ सेल्फी' अभियान में उज्जवला, जनधन योजना और आयुष्मान योजना आदि के लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा।

BJP Selfie with beneficiary campaign: भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2024 को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए आधी आबादी को जोड़ने के लिए सेल्फी अभियान शुरू किया है। पूरे देश में चलने वाले इस अभियान की शुरूआत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महाराष्ट्र से किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने बताया कि 'एक करोड़ सेल्फी' अभियान में उज्जवला, जनधन योजना और आयुष्मान योजना आदि के लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा।

कैसे चलेगा अभियान...

भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय की देखरेख में जिलास्तर पर कैंपेन चलाया जाएगा। महिला मोर्चा के कार्यकर्ता जिले के उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड धारकों, बैंक अकाउंट होल्डर्स व शौचालय पाने वाले लाभार्थियों से मिलेंगे। कार्यकर्ता, लाभार्थियों को सेल्फी लेने के लिए प्रेरित करेंगे। हालांकि, राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने यह साफ साफ कहा कि महिला लाभार्थियों की सेल्फी उनके परमिशन के बाद ही ली जाएगी। सेल्फी के साथ महिला का नाम, योजना, जिला और राज्य की जानकारी भी अपलोड की जाएगी।

अगले साल फरवरी तक चलेगा अभियान

'एक करोड़ सेल्फी' अभियान को अगले साल फरवरी तक चलाने की योजना है। दरअसल, पार्टी का मानना है कि केंद्र सरकार या बीजेपी के राज्य सरकारों की स्कीम से करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं। अकेले जनधन योजना से 25 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं। ऐसे में अधिक से अधिक महिलाओं को इस अभियान से जोड़कर एक करोड़ से अधिक का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है।

हर जिले में सांसद या मंत्री करेंगे अभियान को शुरू

बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने कहा कि 'एक करोड़ सेल्फी' अभियान या सेल्फी विद बेनेफिशरी कैंपेन की कमान महिला मोर्चा के हाथों में होगी। हर जिले में अभियान को सांसद या मंत्री शुरू करेंगे। हर कार्यक्रम में कम से कम 500 महिला लाभार्थियों का सेल्फी अपलोड किया जाएगा।

सुषमा स्वराज के नाम पर जिलों में बंटेगा अवार्ड

महिला मोर्चा द्वारा बीजेपी की दिग्गज नेता स्वर्गीय सुषमा स्वराज के नाम पर अवार्ड शुरू किया गया है। यह अवार्ड फंक्शन हर जिले में आयोजित किया जाएगा। जिले की उन दस महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जो किसी ने किसी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दी हैं।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली