'दीदी के बिना जिंदा नहीं रह सकती'...भाजपा नेता सोनाली गुहा ने TMC में वापस जाने के लिए ममता से की अपील

Published : May 22, 2021, 10:16 PM IST
'दीदी के बिना जिंदा नहीं रह सकती'...भाजपा नेता सोनाली गुहा ने TMC में वापस जाने के लिए ममता से की अपील

सार

प बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी के तमाम नेता भाजपा में शामिल हुए थे। लेकिन अब चुनाव में मिली हार के बाद इन्हीं में से एक नेता पाला बदलकर वापस टीएमसी में जाना चाहता है। 

कोलकाता. प बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी के तमाम नेता भाजपा में शामिल हुए थे। लेकिन अब चुनाव में मिली हार के बाद इन्हीं में से एक नेता पाला बदलकर वापस टीएमसी में जाना चाहता है। 

दरअसल, टीएमसी की पूर्व विधायक सोनाली गुहा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर माफी मांगी है और उन्हें पार्टी में वापस आने की अनुमति देने की अपील की है। 

'मछली पानी के बाहर नहीं रह सकती'
गुहा ने ममता को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने जल्दबाजी में पार्टी छोड़ी थी, लेकिन अब उन्हें अहसास हो गया है कि 'मछली पानी से बाहर नहीं रह सकती'।

उन्होंने कहा, मैं यह टूटे हुए दिल के साथ लिख रहीं हूं कि मैंने दूसरी पार्टी जॉइन करने का फैसला जल्दबाजी में ले लिया था। लेकिन वह पार्टी मेरे लिए फिट नहीं बैठती। दीदी मैं आपके बिना जिंदा नहीं रह सकती। मैं आपसे माफी चाहती हूं। अगर आप मुझे माफ नहीं करती तो मैं जिंदा नहीं रह सकती। 

चार बार विधायक रहीं गुहा
गुहा चार बार विधायक रही हैं। उन्होंने आगे लिखा, कृप्या मुझे वापस आने दीजिए और अपना बाकी जीवन आपके स्नेह में बिताने दीजिए। गुहा को ममता बनर्जी का खास माना जाता था। लेकिन उन्हें विधानसभा में टीएमसी की ओर से टिकट नहीं मिला था। इसके बाद वे भाजपा में शामिल हो गई थीं। 

इस बार नहीं लड़ा था चुनाव
हालांकि, गुहा ने इस बार भाजपा की ओर से भी चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन उन्होंने कहा था कि वह राज्य में पार्टी की उपस्थिति को मजबूत करने के लिए काम करेंगी। लेकिन गुहा के लिए उनकी नई राजनीतिक पार्टी सहज नहीं लगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुहा ने कहा कि वे भाजपा में अवांछित महसूस कर रही थीं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग