
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में कहा था कि स्तनपान करा रहीं महिलाएं को वैक्सीन की मंजूरी दी है। लेकिन तभी से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वैक्सीन के बाद महिलाएं अपने बच्चों को कितने दिन तक स्तनपान नहीं करा पाएंगी। लेकिन केंद्र सरकार ने शनिवार को इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया। सरकार का कहना है कि वैक्सीन की वजह से स्तनपान में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार के स्तनपान करा रहीं महिलाएं को वैक्सीन की मंजूरी देने के बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि महिलाएं वैक्सीनेशन के तुरंत बाद बच्चों को स्तनपान नहीं करा सकती। या महिलाओं को स्तनपान कराने के लिए 1 या 2 दिन के लिए रुकना होगा।
वैक्सीनेशन के बाद स्तनपान में कोई परेशानी नहीं
नीती आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बताया कि ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई और महिलाओं को वैक्सीन के बाद स्तनपान कराने में कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा, किसी भी स्थिति में स्तनपान एक घंटे के लिए भी नहीं रोकना चाहिए।
शुरुआत में नहीं थी मंजूरी
सरकार ने वैक्सीनेशन के शुरुआती चरणों में प्रेग्नेंट और स्तनपान करा रहीं महिलाओं को वैक्सीनेशन की अनुमति नहीं थी। दरअसल, कोवैक्सीन और कोविशील्ड ने इन ग्रुप्स पर वैक्सीन का ट्रायल नहीं किया था। लेकिन हाल ही में सरकार के एक्सपर्ट ग्रुप ने प्रेग्नेंट और स्तनपान करा रहीं महिलाओं को वैक्सीनेशन की अनुमति की सिफारिश की थी।
विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन इन महिलाओं के लिए भी सुरक्षित है। सरकार ने स्तनपान करा रहीं महिलाओं के लिए इस सिफारिश को मान लिया जबकि प्रेग्नेंट महिलाओं को लेकर कहा कि फैसला लेने से पहले और विचार विमर्श की जरूरत है।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.