
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने अपने दो नेताओं को सस्पेंड कर दिया है। बीजेपी ने प्रवक्ता नुपुर शर्मा और दिल्ली बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल (Naveen Jindal) को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) पर एक धर्म विशेष के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में निलंबित किया गया है। शर्मा ने बीते हफ्ते एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक बातें कहीं थीं। नुपुर शर्मा बीजेपी की तेजतर्रार प्रवक्ताओं में गिनी जाती थीं। लेकिन उनके बयान ने पार्टी को बैकफुट पर ला दिया था। इस बयान के खिलाफ कई मुस्लिम देशों ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी।
पार्टी के अनुशासन समिति के महासचिव ओम पाठक ने नुपुर शर्मा को पार्टी से सस्पेंड करते हुए कहा कि पार्टी की कई जिम्मेदारियां संभाल रहीं शर्मा का बयान पार्टी के विचारधारा के विपरीत है। उन्होंने पार्टी के संविधान में वर्णित धारा 10ए का उल्लंघन किया है। जांच होने तक उनको सभी पदों व जिम्मेदारियों से मुक्त करते हुए निलंबित किया जाता है।
नुपुर के विवादित बयान के बाद धर्म विशेष में था आक्रोश
दरअसल, बीजेपी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने बीते दिनों एक टीवी डिबेट में कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान किया था। इससे मुस्लमि समूहों में भारी आक्रोश और विरोध शुरू हो गया था। विवादास्पद टिप्पणी के बाद बाजारों को बंद करने के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार को दो समूहों के बीच झड़प के बाद 20 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 40 लोग घायल हो गए थे। हिंसा की इस घटना के बाद पुलिस ने 36 लोगों को गिरफ्तार किया है और 1500 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बीजेपी ने नुपुर शर्मा से किया किनारा
पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान के बीच रविवार को भाजपा ने बयान से किनारा कसते हुए कहा कि वह किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है। हालांकि, पार्टी ने किसी घटना या टिप्पणी का कोई सीधा जिक्र नहीं किया। बीजेपी ने बयान में कहा कि भारत के हजारों वर्षों के इतिहास के दौरान, हर धर्म फला-फूला और फला-फूला। भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। भाजपा किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है। बीजेपी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी भी किसी भी विचारधारा के खिलाफ है जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान या अपमान करती है। भाजपा ऐसे लोगों या दर्शन को बढ़ावा नहीं देती है।"
यह भी पढ़ें:
असम में पीपीई खरीद घोटाला: मनीष सिसोदिया ने लगाया सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी की फर्म पर आरोप
परफ्यूम एड के वीडियोज से बढ़ी यौन हिंसा, I&B मंत्रालय का आदेश- Youtube-Twitter इसे तत्काल हटाएं
शरीर में इस तरह छुपाकर महिला लाई थी ड्रग्स, मुंबई पहुंचते ही एनसीबी ने किया अरेस्ट
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.