नए साल पर ये संकल्प ले भाजपा, कांग्रेस ने दिए 7 सुझाव

Published : Jan 02, 2020, 10:16 PM ISTUpdated : Jan 02, 2020, 10:17 PM IST
नए साल पर ये संकल्प ले भाजपा, कांग्रेस ने दिए 7 सुझाव

सार

कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी को नए साल में संविधान को ज्यादा पढ़ने, सच बोलने का नया हुनर सीखने और विज्ञापन पर कम पैसे खर्च करने सहित सात संकल्प लेने चाहिए।

नई दिल्ली. कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी को नए साल में संविधान को ज्यादा पढ़ने, सच बोलने का नया हुनर सीखने और विज्ञापन पर कम पैसे खर्च करने सहित सात संकल्प लेने चाहिए।

विपक्षी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से भाजपा को ‘नए साल के सात संकल्प’ सुझाए।

उसने कहा, "भाजपा को लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर ज्यादा अमल करना चाहिए, पितृसत्तात्मक रुख खत्म करना चाहिए, सच बोलने का नया हुनर सीखना चाहिए, खुद जी भरके जिंदगी जीना और दूसरे को भी जीने देना चाहिए।"

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए यह भी कहा, "उन्हें विज्ञापन पर कम धन खर्च करना चाहिये, भारत में ज्यादा समय बिताना चाहिए और संविधान ज्यादा पढ़ना चाहिए।"

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

Guwahati International Airport के नए टर्मिनल का उद्घाटन: PM मोदी ने किया लोकार्पण, जानें खास बातें
Sonia Gandhi: ‘MGNREGA से जुड़े महात्मा गांधी के सपने खतरे में’