SSC पेपर लीक मामले में अरेस्ट बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को मिली जमानत, बीजेपी ने वारंगल कोर्ट के निर्णय का किया स्वागत

बंदी संजय को करीमनगर स्थित उनके घर से मंगलवार की देर रात में हिरासत में लिया गया था। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे।

Bandi Sanjay Kumar bail: बीजेपी के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष सांसद बंदी संजय कुमार को जमानत मिल गई है। बीजेपी ने वारंगल कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है। सांसद बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) को SSC पेपर लीक मामले में तेलंगाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान उनकी एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें पुलिस अधिकारियों ने हाथ पकड़कर बंदी संजय को घसीटते हुए दिखाया गया है। बुधवार को पुलिस ने संजय की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि उन पर पेपर लीक मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और वे 5वें आरोपी बनाए गए हैं।

बुधवार को कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस बंदी संजय को मेडिकल टेस्ट के लिए जनगांव स्थित हॉस्पिटल में ले गई। अस्पताल के बाहर भाजपा समर्थकों ने पुलिस की उस कार को रोकने की कोशिश की, जिसमें बंदी संजय को बैठाया गया था। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।

Latest Videos

घर से हिरासत में लिया गया था बंदी संजय कुमार को...

बंदी संजय को करीमनगर स्थित उनके घर से मंगलवार की देर रात में हिरासत में लिया गया था। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। उन्हें नलगौंडा जिले के बोम्मला रामाराम पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ बंदी संजय के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया था। कई दिनों से राज्य में राजनैतिक प्रदर्शन तेज है। बीजेपी ने इस गिरफ्तारी को प्रतिशोध की भावना से प्रेरित बताया। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा में विघ्न डालने के लिए ऐसा किया गया है। बता दें कि 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना में रहेंगे। यहां वह सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट की आधारशिला रखेंगे। साथ ही वह वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंड़ी दिखाएंगे। सिकंदराबाद -तिरुपति तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) को चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

केरल में बीजेपी का चेहरा बनेंगे गांधी परिवार के खास एके एंटोनी के बेटे अनिल एंटोनी, BBC डॉक्यूमेंट्री विवाद के बाद छोड़ी थी पार्टी

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा