लोकसभा में बजट 2025 को पास कराने के लिए BJP ने जारी किया व्हिप, विपक्ष ने किया बड़ा ऐलान

Budget 2025 पर BJP ने सांसदों को जारी किया व्हिप (Three-line Whip)। बिहार में Greenfield Airport, Makhana Board और कृषि योजनाओं पर बड़ा फोकस। कांग्रेस ने उठाए सवाल। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

 

BJP whip for passing Budget: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किया गया बजट, शुक्रवार को सरकार पास कराएगी। मोदी सरकार ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को अपने सभी लोकसभा सांसदों को तीन-लाइन का व्हिप (Three-line Whip) जारी किया। पार्टी के मुख्य सचेतक ने व्हिप जारी कर 2025-26 के केंद्रीय बजट (Union Budget 2025-26) को पारित कराने के लिए संसद में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया।

बीजेपी सांसदों को जारी व्हिप में बताया गया है कि लोकसभा में 2025-26 के लिए विभिन्न अनुदानों (Demands for Grants) पर गिलोटिनिंग (Guillotining) की प्रक्रिया शुक्रवार को होगी। इसलिए सभी सांसदों से अनुरोध किया जाता है कि वे पूरे दिन सदन में उपस्थित रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें।

Latest Videos

गिलोटिनिंग (Guillotine) एक संसदीय प्रक्रिया है जिसमें चर्चा को सीमित कर बिल को जल्दी पारित किया जाता है, खासकर जब विपक्ष इसकी प्रगति में बाधा डालने की कोशिश करता है।

वित्त मंत्री ने बताया था कि बजट में ‘विकसित भारत 2047’ की नींव

बीते पहली फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में गरीब, युवा, किसान (Annadata) और महिलाओं (Nari) पर विशेष ध्यान दिया गया है। बजट में कृषि, MSMEs, निवेश, निर्यात और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दी गई है।

वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट का लक्ष्य 'विकसित भारत 2047' (Viksit Bharat 2047) के लिए एक मजबूत आधार तैयार करना है। इसके अलावा, आयकर में राहत देते हुए ₹12.75 लाख तक की सालाना आय वालों के लिए शून्य कर का ऐलान किया गया है।

PM मोदी ने बताया 'फोर्स मल्टीप्लायर', विपक्ष ने बताया बिहार-केंद्रित बजट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इस बजट को ‘फोर्स मल्टीप्लायर’ (Force Multiplier) बताते हुए कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है। उन्होंने कहा: यह बजट भारत के हर नागरिक के सपनों को पूरा करेगा। इसमें युवाओं के लिए कई सेक्टर्स को खोला गया है।

हालांकि, कांग्रेस (Congress) और अन्य विपक्षी दलों ने इस बजट को बिहार-केंद्रित बताया, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) होने हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बजट की आलोचना करते हुए कहा, "बिहार को बजट में घोषणाओं की बारिश मिली है, लेकिन NDA के एक प्रमुख सहयोगी आंध्र प्रदेश को नजरअंदाज कर दिया गया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों के खिलाफ प्रोजेक्ट है कि उन्हें अपने धर्म से दूर कर दिया जाए: , Asaduddin Owaisi
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2025 में भारत से कैसे खुशहाल हैं पाकिस्तान-यूक्रेन-सीरिया जैसे देश?
Delhi Assembly में Parvesh Verma ने पूछा ऐसा सवाल कि भड़क गया Opposition, हुआ हंगामा
Patna: 'दिमाग की बत्ती नहीं जली' बिहार विधानसभा में जमकर गरजे Tejashwi Yadav
Jamnagar: Vantara से लौटे Salman Khan ने 2 बच्चियों से मिलाया हाथ, कहा- केम छो #shorts #salmankhan