ये इश्क नहीं आसां...प्रेम, धोखा और हत्या में उलझे 10 चर्चित मर्डर्स की कहानी

Published : Mar 20, 2025, 07:14 PM IST
Love Sex Dhokha Affair

सार

जानिए भारत में अवैध संबंधों (Extramarital Affairs) से जुड़े 10 बड़े हत्याकांड, जिनमें प्यार और धोखे ने लिया खूनी रूप। मेरठ सीमेंट मर्डर से लेकर जयपुर हत्या तक, पढ़ें पूरी कहानी।

Meerut news updates: प्रेम और विश्वास के रिश्तों की तमाम यादगार प्रेम कहानियां अजर-अमर हो चुकी हैं। लेकिन प्यार के पागलपन में खून से सनी कई कहानियों ने दुनिया को हैरान कर दिया। कथित प्रेम के नाम पर अवैध संबंधों (Extramarital Affairs) से जुड़े कई मामलों में रिश्ते शर्मसार हुए हैं। हाल के वर्षों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां प्रेम-प्रसंग का अंजाम हत्या में तब्दील हुआ। मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर की बर्बर हत्या और पत्नी व उसके प्रेमी की संलिप्तता ने एक बार फिर पूर्व की ऐसी हत्याओं को सुर्खियों में लाकर खड़ा कर दिया है जिन्होंने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।

  • मेरठ सीमेंट मर्डर (2025): देश का सबसे चर्चित हत्याकांड जिसने रिश्तों को लेकर नई बहस छेड़ दी है। मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ राजपूत हत्या पर से 19 मार्च को पर्दा उठा। सौरभ की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे मारकर टुकड़े कर उसे ड्रम में भरकर सीमेंट से पैक कर दिया था। इस बर्बर हत्याकांड का खुलासा हुआ तो हर कोई सन्न रह गया।
  • जयपुर मर्डर केस (2025): जयपुर में 20 मार्च 2025 को अवैध संबंधों के चलते एक पत्नी ने अपने पति धन्नालाल सैनी को अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद दोनों ने शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश भी की। दरअसल, पति ने पत्नी और उसके प्रेमी के करतूतों पर लताड़ लगायी थी।
  • अमेठी मर्डर (2024): यूपी के अमेठी में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी कथित प्रेमिका पूनम, उसके शिक्षक पति सुनील और दो मासूम बेटियों को गोलियों से भून डाला था। पुलिस के अनुसार, पूनम का आरोपी चंदन वर्मा के साथ अवैध संबंध था लेकिन जब दोनों के रिश्ते में खटास आई तो चंदन ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। यह घटना 5 अक्टूबर 2024 की है।
  • लखनऊ सब्जीवाले की हत्या (2023): यूपी की राजधानी लखनऊ में एक सब्जीवाले की हत्या 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी। पुलिस ने जब हत्याकांड से पर्दा उठाया तो सब अचंभित रह गए। दरअसल, नीलम नाम की एक महिला के पति शिवराज पाल को फंसाने के लिए कृष्ण औतार ने जहर देकर मार डाला था और शव को ठिकाने लगा दिया। कृष्ण औतार ने यह अंधे प्रेम प्रसंग में किया था। दरअसल, वह नीलम से कथित तौर पर प्रेम करता था और उसके पति को फंसाने के लिए सब्जीवाले को मार डाला।
  • पटना डबल मर्डर (2024): बीते साल अक्टूबर में अवैध संबंधों के चलते एक दंपत्ति की हत्या कर दी गई थी। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। लेकिन प्रेमी को शक हुआ कि उसकी प्रेमिका कहीं दगा न दे दे तो उसने उसे भी मार डाला। आरोपी ने बताया कि प्रेमिका को इसलिए मारा क्योंकि डर था कि वह गवाह बन जाएगी।
  • नागपुर मर्डर केस (2021): अप्रैल 2021 में एक पति ने अपनी पत्नी पर शक के आधार पर बर्बर तरीके से चाकूओं से गोदकर मार डाला।
  • भोपाल हत्या मामला (2018): अवैध प्रेम संबंधों के चक्कर में एक व्यापारी की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, जुलाई 2018 में पत्नी के प्रेमी ने गुस्से में आकर व्यापारी की हत्या कर दी।
  • दिल्ली मर्डर केस (2019): दिल्ली में जनवरी 2019 में पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पति ने हत्या कर दी थी।
  • कोलकाता लव ट्रायंगल मर्डर (2017): कोलकाता में लव ट्रायंगल में एक युवती की हत्या कर दी गई। कॉलेज में पढ़ने वाली युवती की हत्या उसके प्रेमी और दोस्त ने शक और जलन में कर दी। यह हत्या अगस्त 2017 में की गई।
  • गुजरात ऑनर किलिंग (2016): गुजरात में साल 2016 के नवम्बर में एक प्रेमी जोड़े की हत्या कर दी गई। बेरहमी से युवक-युवती को इसलिए मार डाला गया क्योंकि उसने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। यह हत्या लड़की के परिजन ने की थी।

PREV

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें