200 जानी मानी हस्तियों से मिलेगी भाजपा, जम्मू कश्मीर पर होगी खास चर्चा

इस अभियान का लक्ष्य बुद्धिजीवियों, पेशेवरों और अन्य क्षेत्र के दिग्गजों से मिलना तथा उन्हें अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने की आवश्यकता और जम्मू-कश्मीर के लोगों को इससे होने वाले फायदा से अवगत कराना है।’’इस अभियान का नाम ‘व्यापक जनसम्पर्क और जन जागरण अभियान’है। इसके तहत वरिष्ठ पदाधिकारी, केन्द्रीय मंत्री, स्थानीय सांसद और नेताओं के साथ लोगों से उनके आवास पर भेंट की जाएगी। हाल ही में शुरू किया गया यह अभि

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2019 8:51 AM IST

नई दिल्ली. भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और केन्द्रीय मंत्री अनुच्छेद 370 को लेकर केन्द्र के फैसले पर समर्थन हासिल करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न बुद्धिजीवियों और दिग्गज हस्तियों से मुलाकात कर रहे हैं। केन्द्र सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाने और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख दो केन्द्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा की थी। इस फैसले के लिए लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए भाजपा ने फिल्म, खेल और अकादमी क्षेत्र की 200 शख्सियतों से मुलाकात करने का निर्णय किया है।

अक्टूबर के पहले महीने तक चलेगा अभियान 
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष एवं शहर में अभियान के प्रभारी सतीश उपाध्याय ने कहा, ‘‘इस अभियान का लक्ष्य बुद्धिजीवियों, पेशेवरों और अन्य क्षेत्र के दिग्गजों से मिलना तथा उन्हें अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने की आवश्यकता और जम्मू-कश्मीर के लोगों को इससे होने वाले फायदा से अवगत कराना है।’’इस अभियान का नाम ‘व्यापक जनसम्पर्क और जन जागरण अभियान’है। इसके तहत वरिष्ठ पदाधिकारी, केन्द्रीय मंत्री, स्थानीय सांसद और नेताओं के साथ लोगों से उनके आवास पर भेंट की जाएगी। हाल ही में शुरू किया गया यह अभियान अक्टूबर के पहले सप्ताह तक चलेगा।

Latest Videos

कई नेताओं से हो चुकी है मुलाकात  
उपाध्याय ने बताया कि अभी तक किरेन रिजिजू, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, थावरचंद गहलोत, भाजपा उपाध्यक्ष प्रभात झा, फग्गन सिंह कुलस्ते सहित कई वरिष्ठ नेता तथा केंद्रीय मंत्री कई प्रमुख हस्तियों से मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व न्यायाधीश आरएस सोढ़ी, एसके मिश्रा, प्रख्यात नर्तकी प्रतिभा प्रहलाद, कारगिल युद्ध का हिस्सा रहे मेजर जनरल लखविंदर सिंह, खिलाड़ी (खेल) रोहित राजपाल और कई अन्य प्रमुख शख्सियतों से अभी तक मुलाकात की गई है।

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व