
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद धीरज साहू (MP Dhiraj Sahu) के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक 353 करोड़ बरामद हुए हैं। नोटों की गड्डियों को आलमारियों में ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। इतने अधिक पैसे मिले कि उन्हें गिनते-गिनते नोट गिनने वाली मशीनें खराब हो गईं। इस मामले को लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है।
भाजपा ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर फनी अंदाज में निशाना साधा गया है। वीडियो में राहुल गांधी का चेहरा लगे व्यक्ति को नोटों के ढेर पर लोटते दिखाया गया है। भाजपा ने राहुल गांधी को 'मनी हीस्ट' के एक कैरेक्टर के रूप में दिखाया है। वीडियो में उन्हें कथित तौर पर उनकी पार्टी के सांसद धीरज साहू से जुड़े फंड का आनंद लेते हुए दिखाया गया है।
दरअसल, आयकर विभाग के धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी कर 353 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बरामदगी की है। आयकर विभाग द्वारा एक कार्रवाई में अब तक बरामद की गई यह सबसे अधिक धनराशि है। आयकर विभाग की जांच पिछले बुधवार को शुरू हुई थी। इसमें कांग्रेस सांसद के परिसर के भीतर अलमारी में रखे नोटों के ढेर का खुलासा हुआ। नकदी से भरे 176 बैग पैसे गिनने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा में पहुंचाए गए थे। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भाजपा द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर कमेंट किए हैं। कई लोगों ने कांग्रेस की आलोचना की है। देखें कुछ ट्वीट…
यह भी पढ़ें- MP धीरज साहू: नोटों से भरे 176 बैग-40 मशीनों ने गिने 351 cr.-देखें इनसाइड वीडियो
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.