संसद: अंबेडकर पर बवाल, धक्का-मुक्की का आरोप-प्रत्यारोप, अब महिला सांसद आईं सामने

अमित शाह के अंबेडकर पर बयान के बाद संसद में हंगामा, धक्का-मुक्की के आरोप प्रत्यारोप। बीजेपी सांसदों के घायल होने और राहुल गांधी पर आरोप, महिला सांसद ने भी शिकायत दर्ज कराई।

Amit Shah comment on Ambedkar row: गृह मंत्री अमित शाह का अंबेडकर पर अपमानजनक बयान का मामला तूल पकड़ने के बाद संसद में धक्का-मुक्की की राजनीति गरमा गयी है। बीजेपी के दो सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के कथित तौर पर घायल होने और राहुल गांधी पर गिराने के आरोप के बाद अब बीजेपी की महिला सांसद ने नेता प्रतिपक्ष पर करीब आकर खड़े होने का आरोप लगाया है। उन्होंने राज्यसभा सभापति को लेटर लिखा है। जबकि शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने किसी भी मारपीट को खारिज करते हुए इसे सत्तापक्ष के सांसदों का मनगढ़त आरोप लगाया है। उधर, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी बीजेपी सांसदों पर उनको धक्का देने की वजह से पहले से ऑपरेशन हुए घुटनों चोट लगने की शिकायत की है। उन्होंने खुद पर हुआ हमला, राहुल गांधी पर होने वाले हमले की साजिश बताते हुए जांच की मांग की है।

बीजेपी की महिला सांसद ने क्या लगाया आरोप?

नागालैंड से बीजेपी की सांसद एस फांगनोन कोन्याक ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी मेरे बहुत करीब आकर खड़े हो गए थे। इससे मैं बहुत ज्यादा अनकम्फर्टेबल हो गई थी। मुझे अच्छा नहीं लगा। इसके बाद राहुल जोर-जोर से चिल्लाने लगे। जो कुछ भी हुआ, अच्छा नहीं है। बहुत दिल दुखा है। एक सांसद को दूसरे की रेस्पेक्ट करना चाहिए। एक महिला सांसद के साथ राहुल गांधी का ये रवैया बिल्कुल भी सही नहीं है। मैंने इसकी शिकायत की है।

Latest Videos

शिवसेना की महिला सांसद ने आरोपों को निराधार बताया

बीजेपी के राहुल गांधी पर लगाए जा रहे आरोपों को शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि वह प्रदर्शन में इंडिया गठबंधन के सांसदों के साथ मौजूद थीं। बीजेपी की एक महिला सांसद, प्रियंका गांधी के बगल में बैठकर तेज-तेज नारेबाजी कर रही थीं। हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपना प्रदर्शन कर रहे थे। भाजपा किसी तरह का टकराव पैदा करने की कोशिश कर रही थी लेकिन कोई टकराव नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमारा केवल एक सवाल है, अमित शाह कब माफी मांगेंगे, कब इस्तीफा देंगे?

यह भी पढ़ें:

संसद में बीजेपी सांसद के घायल होने पर रिजिजू बोले-ऐसा नहीं कि हमारे सांसद कमजोर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December