पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां उत्तरी 24 परगना जिले में रविवार को भाजपा नेता मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाजपा महासचिव और बंगाल में पार्टी के पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां उत्तरी 24 परगना जिले में रविवार को भाजपा नेता मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाजपा महासचिव और बंगाल में पार्टी के पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, तीतागढ़ में मनीष शुक्ला की पुलिस स्टेशन के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
राज्यपाल ने सीएम और डीजीपी को भेजा समन
इस मामले में राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने संज्ञान लिया। उन्होंने राज्य में खराब होती कानून व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और डीजीपी को समन भेजा है।