राजस्थान में रेप की घटना के विरोध में भाजपा का विरोध प्रदर्शन, वहीं हाथरस में विपक्ष लगातार हमलावर

Published : Oct 05, 2020, 02:11 PM ISTUpdated : Oct 05, 2020, 02:33 PM IST
राजस्थान में रेप की घटना के विरोध में भाजपा का विरोध प्रदर्शन, वहीं हाथरस में विपक्ष लगातार हमलावर

सार

हाथरस में कथित गैंगरेप की घटना के बाद राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने हाथरस में विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पीड़िता परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे। वहीं दूसरी ओर राजस्थान के बारां में हुए रेप के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली. हाथरस में कथित गैंगरेप की घटना के बाद राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने हाथरस में विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पीड़िता परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे। वहीं दूसरी ओर राजस्थान के बारां में हुए रेप के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयपुर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

बारां में रेप के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन
राजस्थान के बारां में हुए रेप मामले को लेकर भाजपा ने भी विरोध तेज कर दिया है। जयपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प जैसी स्थिति भी बन गई। भाजपा की एक टीम बारां पहुंच पीड़िता के परिवार से मुलाकात भी की।

हाथरस पहुंचे सांसद संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह हाथरस में पीड़िता के घर पहुंचे। कुछ देर पहले आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया था कि आम आदमी की आवाज को पुलिस की लाठियों से दबाने की एक और कोशिश। हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे सांसद संजय सिंह को योगी सरकार की पुलिस ने रोका।

हाथरस गैंगरेप पर मायावती ने कहा, सरकार का रवैया अहंकारी
मायावती ने ट्वीट किया, हाथरस गैंगरेप कांड के बाद सबसे पहले पीड़ित परिवार से मिलने व सही तथ्यों की जानकारी के लिए वहां 28 सितम्बर को बीएसपी प्रतिनिधिमण्डल गया था, जिनकी थाने में ही बुलाकर उनसे वार्ता कराई गई थी। वार्ता के बाद मिली रिपोर्ट अतिःदुखद थी, जिसने मुझे मीडिया में जाने के लिए मजबूर किया। 

इसके बाद वहां मीडिया के जाने पर भी उनके साथ हुई बदसलूकी तथा कल व परसों विपक्षी नेताओं व लोगों के साथ पुलिस का हुआ लाठीचार्ज आदि अति-निन्दनीय व शर्मनाक। सरकार को अपने इस अहंकारी व तानाशाही वाले रवैये को बदलने की सलाह, वरना इससे लोकतन्त्र की जड़े कमजोर होंगी।

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम