भाजपा युवा मोर्चा आपको चैन से नहीं जीने देगा, देखें तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा ने केजरीवाल को क्यों दी चेतावनी

फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The kashmir files) को लेकर तेजेंदर पाल सिंह बग्गा और अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) के बीच मोर्चा खुला है। बग्गा का कहना है कि केजरीवाल ने विधानसभा में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी को झूठा बताया। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए, वर्ना भारतीय जनता युवा मोर्चा उनके खिलाफ प्रदर्शन करता रहेगा। 

Vikash Shukla | Published : Apr 3, 2022 9:56 AM IST / Updated: Apr 03 2022, 03:27 PM IST

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी प्रमुख (Aam admi party chief) अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) पर कश्मीरी हिंदुओं (kashmiri pandit) का अपमान करने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने एक बार फिर केजरीवाल को चेतावनी दी है। भाजपा युवा मोर्चा के महासचिव तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि आपने जिस तरह हिंदुओं और कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर ठहाके लगाए हैं, उसके लिए माफी मांगनी पड़ेगी। पढ़ें, बग्गा ने क्या कहा ...

घमंड तो रावण का नहीं रहा, आपका भी नहीं रहेगा
वीडियो में बग्गा कह रहे हैं... हां केजरीवाल जी, मिल गया चैन। एक नहीं, 100 एफआईआर दर्ज कर लो। सत्ता का जितना दुरुपयोग करना है कर हो। घमंड तो रावण का नहीं रहा था, आपका भी नहीं रहेगा। मैं आपको फिर से चेतावनी देना चाहता हूं कि जो आपने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर ठहाके लगाए, जो आपने कहा कि कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी झूठी है, मैं आपको कहना चाहता हूं, आपको माफी तो मांगनी होगी। भारतीय जनता युवा मोर्चा आपको तब तक चैन से जीने नहीं देगा जब तक आप माफी नहीं मांगोगे। आपको माफी मांगनी होगी। नहीं तो तब हमारे प्रदर्शन जारी रहेंगे। 

सबसे बड़े विस्थापन को आपने 'झूठी कहानी' बताया
आपने कश्मीरी पंडितों के जो सबसे बड़े नरसंहार थे उसका मजाक उड़ाया है। देश की आजादी के बाद यह पहला और सबसे बड़ा नरसंहार था, जिसमें पांच लाख हिंदुओं को अपने घर से विस्थापित होना पड़ और आप कहते हैं कि उनकी कहानी झूठी है। 

कांग्रेस ने भी यही किया, आज अस्तित्व तलाश रही है
ये घमंड एक बार कांग्रेस सरकार में भी आ गया था। उन्होंने 2007 में एक हलफनामा डालकर कहा था कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं है। आज वो पार्टी अपना अस्तित्व तलाश रही है। इसलिए घमंड में मत आइये। जो पार्टी कभी 400 सीटें लेकर सत्ता में रहा करती थी, जब उसने कहा कि भगवान राम का अस्तित्व नहीं है, इसलिए देश के 100 करोड़ हिंदुओं ने उनका अस्तित्व खत्म कर दिया। इसलिए आप भी हिंदुओं से माफी मांग लीजिए, नहीं तो आपका भी अस्तित्व खत्म हो जाएगा। 

बग्गा पर क्यों हुई एफआईआर 
इसी हफ्ते तेजेंदर पाल सिंह बग्गा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के मामले में FIR की बात सामने आई थी। बग्गा ने कहा था कि एक नहीं 100 एफआईआर करना, लेकिन केजरीवाल अगर कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर ठहाके लगेंगे तो मैं बोलूंगा चाहे उसके लिए मुझे जो अंजाम भुगतना पड़े मैं तैयार हूं। मैं केजरीवाल को छोड़ने नहीं वाला, नाक में नकेल डालकर रहूंगा। हालांकि, पटियाला पुलिस का कहना है कि बग्गा के खिलाफ एफआईआर नहीं दर्ज हुई है। 

केजरीवाल के घर हुए थे प्रदर्शन
पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर भाजयुमो ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने सीसीटीवी कैमरे और बूम बैरियर तोड़ने का आरोप लगाया था। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 50 लोगों को हिरासत में लिया था। 

 

Share this article
click me!