कर्नाटक में BJP यूथ विंग के वर्कर का मर्डर, केंद्रीय मिनिस्टर ने जताई SDPI और PFI की साजिश, एक्शन में सरकार

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार रात भाजपा युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता प्रवीण नेतारू की बर्बरता से हत्या ने बवाल मचा दिया है। हत्याकांड बेल्लारे इलाके में हुआ। कुछ अज्ञात लोग भाजपा कार्यकर्ता की दुकान के सामने पहुंचे और उन्हें बेरहमी से मारा-पीटा। इससे प्रवीण की मौत हो गई। 

बेंगलुरु. कर्नाटक में बीजेपी यूथ विंग के कार्यकर्ता की हत्या से माहौल गर्माया हुआ है। कुछ अज्ञात हमलावरों ने दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे इलाके में मंगलवार रात प्रवीण नेतारू की बर्बरता से हत्या कर दी। कुछ अज्ञात लोग भाजपा कार्यकर्ता की दुकान के सामने पहुंचे और उन्हें बेरहमी से पीटा। इससे प्रवीण की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हत्या के पीछे क्या वजह है, फिलहाल साफ नहीं हो सका है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलवार बाइक से आए थे। उन्होंने कुल्हाड़ी से प्रवीण पर हमला किए। इधर, इस घटना के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वे 'हमें न्याय चाहिए' के ​​नारे लगाते रहे।

SDPI और PFI का लिंक सामन आया
27 जुलाई को संसद परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- इस मामले में सोशल मीडिया के जरिए संदेश मिल रहा है कि इसमें SDPI(Social Democratic Party of India) और PFI(Popular Front of India) का लिंक है। पुलिस जांच कर रही है, लेकिन कांग्रेस ने केरल और कनार्टक में SDPI और PFI को बढ़ावा दिया है। वहां पर हमारी जो सरकार है वो मामले में सख्त कार्रवाई करेगी और आरोपी को गिरफ्तार करेगी।

Latest Videos

भाजपा नेताओं ने लगाए हमें न्याय चाहिए के नारे
मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई(Karnataka Chief Minister Basavaraj Bommai ) ने पुलिस को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। सीएम ने भाजपा नेता के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही न्याय किया जाएगा। बोम्मई ने ट्वीट किया, “दक्षिण कन्नड़ जिले से हमारी पार्टी के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की बर्बर हत्या निंदनीय है। इस तरह के जघन्य कृत्य के अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्हें कानून के तहत सजा दिलवाई जाएगी। बोम्मई ने लिखा कि प्रवीण की आत्मा को शांति मिले। ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे। इस दर्द को सह सके। 

दुकान की शटर गिरा रहे थे, तभी हुआ हमला
प्रवीण बेल्लारे क्षेत्र के पास एक पोल्ट्री की शॉप चलाते थे। दिन में जब वे घर आने लगे, तभी बाइक सवार हमलावर वहां पहुंचे थे। प्रवीण जब दुकान की शटर गिरा रहे थे, तभी उन पर हमला किया गया। हालांकि प्रवीण ने हमलावरों से बचने भागने की कोशिश भी की, लेकिन वो नाकाम रहे। खून से लथपथ प्रवीण को आसपास के लोग तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन गंभीर चोटों के कारण प्रवीण की मौत हो गई। प्रवीण राजनीति में काफी एक्टिव बताए जाते थे। बताया जा रहा है कि कलंजा के विष्णुनगर में हुए एक हत्याकांड में उनका नाम सामने आया था। हफ्ते पहले ऐसी ही एक अन्य घटना में बेल्लारे में ही एक मुस्लिम युवक का मर्डर कर दिया गया था।
 

pic.twitter.com/troB6yCjjv

यह भी पढ़ें
लेडी टीचर ने छात्रा का कान पकड़ा, तो सरक गया हिजाब, समुदाय विशेष ने स्कूल में घुसकर निर्वस्त्र करके पीटा
WhatsApp चैट पर इन खूबसूरत महिलाओं की मीठी-मीठी बातें और फोटो देखकर जवान ने खोल दिए अपने सारे सीक्रेट
Suicide Mystery: तमिलनाडु के एक और स्कूल हॉस्टल में मिली 12th की छात्रा की डेड बॉडी, 12 दिन में दूसरा केस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता