जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का काल बनेंगी ब्लैक पैंथर कमांड व्हीकल, एनकाउंटर से लेकर आराम करने तक की है सुविधा

ब्लैक पैंथर कमांड व्हीकल (Black Panther Comand Vehicle) देखने में सिर्फ एक बुलेट प्रूफ गाड़ी (Bullet Proof Vehicle) लगती है, लेकिन यह बेहद अत्याधुनिक खूबियों से लैस है। हाई और नाइट विजन 14 कैमरों से लैस यह गाड़ी रात के अंधेरे में भी छिपे हुए आंतकियों को खोजकर हमला करने में सक्षम बनाती है। 

श्रीनगर। 12 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस के वाहन पर आतंकी हमले में सामने आया था कि स्थानीय पुलिस के पास बख्तरबंद वाहन नहीं हैं। लेकिन, ऐसा नहीं है। जम्मू-कश्मीर पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया जा रहा है। इसी क्रम में 3 ब्लैक पैंथर कमांड व्हीकल पुलिस के बेड़े में शामिल किया गया है। यह 3 ब्लैक पैंथर कमांड व्हीकल जम्मू संभाग के उधमपुर रियासी रेंज, पूंछ-राजौरी रेंज और डोडा-किश्तवार रेंज की पुलिस टीम को दी गई हैं। यह बख्तरबंद वाहन आतंकियों का काल तो बनेंगे ही, वाहन के अंदर बैठकर पूरे ऑपरेशन पर नजर भी रखेंगे। इस बेहद एडवांस्ड व्हीकल में ऑपरेशन से लेकर रहने, खाने और सोने तक की व्यवस्था है। जानें, एडवांस्ड व्हीकल के बारे में...

14 नाइट विजन कैमरों से लैस है यह व्हीकल



ब्लैक पैंथर कमांड व्हीकल देखने में सिर्फ एक बुलेट प्रूफ गाड़ी लगती है, लेकिन यह बेहद अत्याधुनिक खूबियों से लैस है। हाई और नाइट विजन 14 कैमरों से लैस यह गाड़ी रात के अंधेरे में भी छिपे हुए आंतकियों को खोजकर हमला करने में सक्षम बनाती है। इसके कैमरों की रेंज जबरदस्त है। एक अधिकारी ने बताया कि यह 5 से 5 हजार गज तक की दूरी के इलाके को कैप्चर कर पूरे एरिया का व्यू दिखाते हैं। ऐसे में आतंकियों के अलावा इलाके की हर गतिविधि इस वाहन के अंदर से देखी जा सकती है।  

ऑपरेशन के साथ  4-5 जवानों के आराम करने की भी सुविधा



एडवांस्ड रडार सिस्टम से लैस यह गाड़ी कम्युनिकेशन सिस्टम को मजबूत बनाती है। इसके अंदर से ही पूरे ऑपरेशन को मॉनीटर तो किया जा ही सकता है, यह एनकाउंटर ऑपरेशंस में भी काफी मददगार साबित होती है। जबरदस्त पावरफुल ब्लैक कमांड व्हीकल के टायर में भी गोली लग जाए तो भी यह चल सकती है। इस गाड़ी में एक साथ 4 से 5 जवान आराम भी कर सकते हैं। 

Latest Videos

एनकाउंटर साइट का पूरा विजन कर सकेंगे मॉनीटर



इस व्हीकल के अंदर फर्स्ट एड किट से लेकर खाने-पीने और रहने की सारी सुविधा मौजूद है। ऐसे में दुर्गम इलाकों में जवानों के लिए यह काफी मददगार साबित होगा। नगरोटा के एनकाउंटर में इस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था। तब बेहद कारगर हुई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अफसरों का कहना है कि किसी भी एनकाउंटर साइट पर यह व्हीकल लेकर जाएंगे तो ओवरऑल ऑपरेशन की कमांड और पूरे इलाके को कैमरों की मदद से देख सकेंगे।

अभी रेंज लेवल पर, जिलों में ले जाने की तैयारी



इसमें अलग-अलग तरह के कैमरे लगे हैं। 5 से 6 हजार गज तक एरिया लाइव व्यू हो सकती है। इससे हमें यह देखने में सुविधा होगी कि एनकाउंटर साइट पर क्या हरकत चल रही है। जम्मू सेंट्रल में यह ब्लैक पैंथर कमांड व्हीकल लॉन्च हो चुकी हैं। बाकी रेंज में यह व्हीकल नहीं थे। अब इन्हें कश्मीर में लॉन्च किया जा रहा है। अभी यह गाड़ियां रेंज लेवल पर आ रही हैं। धीरे-धीरे इन्हें जिला स्तर पर पुलिस को उपलबध कराया जाएगा। इसके आने से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशंस में मदद मिलेगी। 

यह भी पढ़ें
धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में लौटी एक नई सुबह, रियल स्टेट में 19000 करोड़ का निवेश होगा
Jammu Kashmir में आतंकियों की नापाक हरकत, पुलिस पोस्ट पर फेंका ग्रेनेड

Share this article
click me!

Latest Videos

आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल