coronavirus: 21 राज्यों में ओमिक्रोन के 781 केस, पर डेल्टा के मुकाबले कम घातक, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 1%

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) के देश के 21 राज्यों में 781 केस हो चुके हैं। इनमें दिल्ली में सबसे अधिक 238 मामले सामने आ चुके हैं। इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 143.15 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं।

नई दिल्ली. भारत में भी कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) तेजी से फैल रहा है। खासकर, दिल्ली और मुंबई की स्थिति खराब है। दिल्ली में ओमिक्रोन के 238, जबकि महाराष्ट्र में 167 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात तीसरे नंबर पर है। यहां 73 केस हैं। हालांकि ये अच्छी बात है कि इन मामलो में से 241 ठीक हो चुके हैं। संक्रमण रोकने के लिए देश-दुनिया में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। भारत में बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 143.15 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच आज कैबिनेट मीटिंग कर सकते हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि-एक भी ओमिक्रॉन मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी है। वहीं, देश की 89.1% वयस्क आबादी को पहली तो 62.5% को दोनों डोज लग चुकी है।

दिल्ली का हाल
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा-कल कोविड के 496 मामले आए थे, अब पॉजिटिविटी रेट 1% के पास है। अभी तक जितने भी मामले आए हैं उनमें बाहर से आने वाले लोगों में ओमिक्रोन ज़्यादा हुआ है और उनके संपर्क में आने वाले लोग संक्रमित हुए हैं। डेल्टा के मुक़ाबले ओमिक्रोन का असर कम है। ओमिक्रोन के कारण कोरोना केस में बढ़ोतरी हुई। हम दिल्ली में रोज़ाना 3 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हैं। जिन वैक्सीनेशन सेंटर में  अबतक वैक्सीन दी गई है उन्हीं सेंटर में बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी।

Latest Videos

भारत में कोरोना और वैक्सीनेशन की स्थिति
पिछले 24 घंटों में 64,61,321 वैक्सीन खुराक के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक 143.15 करोड़ (1,43,15,35,641) से अधिक हो गया है। यह 1,52,69,126 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

पिछले 24 घंटों में 7,347 रोगियों के ठीक होने से ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की संख्या बढ़कर 3,42,51,292 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी दर 98.40% है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 62 दिनों में 15,000 से कम मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 9,195 नए मामले सामने आए हैं।

भारत का सक्रिय केसलोएड यानी एक्टिव केस वर्तमान में 77,002 पर है। सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.22% हैं, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं। देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल 11,67,612 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 67.52 करोड़ (67,52,46,143) परीक्षण किए हैं।

पिछले 45 दिनों से साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.68% 1% से कम है। दैनिक सकारात्मकता दर 0.79% बताई गई। पिछले 86 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 2% से नीचे और लगातार 121 दिनों से 3% से नीचे बनी हुई है।

राज्यों के पास 16.67 करोड़ वैक्सीन अभी भी मौजूद
राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के पास 16.67 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त वैक्सीन खुराक अभी भी उपलब्ध हैं। सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 149.16 करोड़ (1,49,16,36,985) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से। 16.67 करोड़ से अधिक (16,67,25,556) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
केंद्र ने कहा- बच्चों को टीका लगाने से पहले हेल्थ वर्कर्स को ट्रेनिंग दें, 3 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन
भारत में अब तक 8 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी, इनके बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना जरूरी है...

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम