केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा से ब्लैकमेलिंग, इंटरनेट कॉल कर करोड़ों रुपए मांग रहे पांच युवक गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक 17 दिसंबर को इस बारे में अजय मिश्र ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी। इसके बाद नार्थ एवेन्यू थाना पुलिस ने जांच शुरू की थी। जिन 5 युवकों को गिरफ्तार किया गया है वे बीपीओ (BPO) में काम करते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2021 9:42 AM IST / Updated: Dec 24 2021, 03:14 PM IST

नई दिल्ली। लखीमपुर हिंसा मामले में विपक्ष के निशाने पर रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को ब्लैकमेल करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने हालांकि, ये नहीं बताया कि ये ब्लैकमेलिंग किस बात को लेकर और कब से चल रही थी। पकड़े गए पांचों आरोपियों को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए पांच आरोपियों में से एक दिल्ली और चार आरोपी नोएडा से दबोचे गए हैं। 

लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद पत्रकार के साथ अभद्रता से चर्चा में आए
केंद्रीय मंत्री टेनी पर लखीमपुर हिंसा मामले में आरोपी बेटे अजय मिश्रा के चलते विपक्ष लंबे समय से इस्तीफा देने का दबाव बना रहा है। पिछले हफ्ते वह लखनऊ में पत्रकारों के साथ अभद्रता करने के बाद चर्चा में आए थे। 

Latest Videos

17 दिसंबर को की थी शिकायत
सूत्रों के मुताबिक 17 दिसंबर को इस बारे में अजय मिश्र ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी। इसके बाद नार्थ एवेन्यू थाना पुलिस ने जांच शुरू की थी। जिन 5 युवकों को गिरफ्तार किया गया है वे बीपीओ (BPO) में काम करते हैं। पुलिस के अनुसार अजय मिश्र टेनी के कर्मचारियों से शिकायत मिली कि उन्हें उस घटना का वीडियो होने और कुछ अन्य सबूत होने के एवज में पैसे के लिए फोन आए हैं। ऐसी शिकायत मिलने के बाद नई दिल्ली जिले में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है गृह राज्यमंत्री के पीए को ब्लैकमेलिंग के कॉल आए थे। कॉलर ने कहा था उसके पास लखीमपुर का वीडियो है इसको लेकर ब्लैकमेल कर रहे थे। अजय मिश्र के पीए को ये कॉल इंटरनेट कॉलिंग से किए जा रहे थे। गिरफ्तार पांचों आरोपित गृह अजय मिश्रा टेनी को लखीमपुर खीरी मामले में उनके खिलाफ कुछ वीडियो और सबूत होने का दावा कर करोड़ों रुपए की डिमांड कर रहे थे।

यह भी पढ़ें
Lakhimpur violence : अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग, राहुल बोले - किसानों के हत्यारे को क्यों नहीं हटाते

CAA, कृषि कानून या वोटर ID आधार लिंक, कभी कांग्रेस ने खुद ये मांगें रखी थीं, कानून बनते ही विरोध पर उतर आई
 

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक