Israel Embassy Blast: घटनास्थल पर मिला लेटर-एक झंडा भी बना है, फोरेंसिक जांच को भेजा

दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट के बाद मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल दिल्ली पुलिस को विस्फोटक के कोई निशान नहीं मिले हैं। आसपास की कुछ संदिग्ध चीजें फोरेंसिक जांच के लिए भेजी गई हैं।

Manoj Kumar | Published : Dec 27, 2023 1:19 AM IST / Updated: Dec 27 2023, 07:07 AM IST

Israel Embassy Blast. दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट के बाद मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल दिल्ली पुलिस को विस्फोटक के कोई निशान नहीं मिले हैं। आसपास की कुछ संदिग्ध चीजें फोरेंसिक जांच के लिए भेजी गई हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जांच अधिकारियों को घटनास्थल के पास से इजराइली राजदूत को संबोधित एक लेटर मिला है, जिस पर एक झंडा भी बना हुआ है। इन सबको जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।

 

 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम कर रही जांच

इस संवेदनशील मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम कर रही है। साथ ही मौके से मिले लेटर पर अंगुलियों के निशान और अन्य सुरागों के लिए फोरेंसिक टीम को भी लगा दिया गया है। यह घटना मंगलवार की शाम करीब 5.45 बजे की है जिसके बाद दिल्ली पुलिस की कई टीमों को मौके पर भेजा गया। यह भी जानकारी मिली है कि जांच टीम को अभी तक विस्फोटक या फिर आग के कोई निशान नहीं मिले है। सीनियर पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि ब्लास्ट या फिर आग के सुराग नहीं मिलने की बात कही है।

घटनास्थल पर मिला है लेटर

रिपोर्ट्स के अनुसार घटनास्थल पर एक टाइप किया हुआ लेटर मिला है, जिसमें राजदूत को संबोधित अपमानजनक बातें लिखी हैं। हालांकि अभी तक लेटर में क्या है, इसका खुलासा नहीं किया गया है लेकिन जांचकर्ताओं ने आसपास की कई संदिग्ध चीजें इकट्ठा की हैं और फोरेंसिक जांच के लिए भेजी हैं। माना जा रहा है कि फोरेंसिक जांच के बाद कई बातें क्लियर हो जाएंगी।

पहले भी हुई है ऐसी घटना

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास विस्फोट हुआ है। इससे पहले जनवरी 2021 में भी कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ था, जिसके बाद सिक्योरिटी बढ़ा दी गई थी। तब भी दूतावास को संबोधित लेटर पाया गया था। एनआईए ने उस घटना की जांच की थी लेकिन कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी थी।

यह भी पढ़ें

Big News: दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका, पुलिस सर्च में नहीं मिला कुछ

Share this article
click me!