कश्मीर के नौगाम पुलिस थाने के बाहर धमाका, 3 की मौत ; ब्लास्ट के तार दिल्ली धमाके से जुड़े

Published : Nov 15, 2025, 01:01 AM ISTUpdated : Nov 15, 2025, 01:12 AM IST
Nowgam police Station Blast

सार

श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार देर रात धमाका हुआ, जिसमें 3 लोगों के मौत की खबर है, जबकि कई घायल हैं। थाने के भीतर भारी नुकसान की आशंका है। थाना इंटर-स्टेट टेरर मॉड्यूल केस से जुड़ा है, इसलिए ब्लास्ट को सबूत मिटाने की साजिश माना जा रहा है।

श्रीनगर/नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन के भीतर गुरुवार रात करीब 11:45 बजे बड़ा धमाका हुआ, जिसमें 3 लोगों के मरने की खबर है, जबकि 5 से ज्यादा घायल हैं। घायलों को भारतीय सेना के 92 बेस अस्पताल और शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (SKIMS) ले जाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नौगाम पहुंच गए हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। धमाके की सूचना मिलते ही कई एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस थाने के अंदर और आसपास काफी नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। कुछ लोगों के मारे जाने की भी आशंका है।

आतंकी मॉड्यूल की जांच के लिहाज से बेहद अहम है नौगाम थाना

बता दें कि कश्मीर का नौगाम पुलिस थाना इसलिए भी बेहद अहम है, क्योंकि इसी थाने में इंटर-स्टेट टेरर मॉड्यूल केस की पहली FIR दर्ज की गई थी, जिसकी जांच अभी चल रही है। ऐसे में थाने में हुए इस ब्लास्ट को जांच से जुड़े सबूत मिटाने और बदले के लिए इस्तेमाल करने के रूप में भी देखा जा रहा है। फिलहाल थाने के आसपास के इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और राहत कार्य जारी है।

 

विस्फोटकों से नमूने निकालने के दौरान हुआ ब्लास्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट उस समय हुआ जब पुलिस अधिकारी और एक एफएसएल टीम परिसर के अंदर निरीक्षण कर रही थी। दरअसल, अधिकारी हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद में 'सफेदपोश' आतंकी मॉड्यूल मामले में जब्त किए गए अमोनियम नाइट्रेट के एक बड़े जखीरे से नमूने निकाल रहे थे। परिसर में मौजूद कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के तुरंत बाद कई दमकल गाड़ियां पुलिस स्टेशन पहुंचीं। पुलिस स्टेशन की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

नौगाम थाने ने ही जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर कांड का पर्दाफाश किया

बता दें कि नौगाम पुलिस स्टेशन ने ही इलाके के विभिन्न स्थानों पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर लगाने के मामले का पर्दाफाश किया था। इन पोस्टरों ने उस आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, जिसमें कट्टरपंथी डॉक्टर शामिल थे। इस खोज के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई और कई आतंकी डॉक्टरों की गिरफ्तारी हुई।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
ईरान एयरस्पेस बंद का बड़ा असर: एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट प्रभावित-जानें विकल्प