गोवा से 30 मील दूर समुद्र में 70 मीटर नीचे मिला लापता पायलट का शव, 10 दिन पहले विमान हुआ था क्रैश

अरब सागर में मिग 29 K के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से लापता भारतीय नौसेना के पायलट का शव मिल गया है। कमांडर निशांत सिंह का शव गोवा तट से 30 मील दूर पानी के 70 मीटर नीचे समुद्र में मिला। विमान 26 नवंबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मिग 29 K ने  आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी थी और शाम करीब 5 बजे क्रैश हो गया था।

नई दिल्ली. अरब सागर में मिग 29 K के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद से लापता भारतीय नौसेना के पायलट का शव मिल गया है। कमांडर निशांत सिंह का शव गोवा तट से 30 मील दूर पानी के 70 मीटर नीचे समुद्र में मिला। विमान 26 नवंबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मिग 29 K ने  आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी थी और शाम करीब 5 बजे क्रैश हो गया था।

10 दिनों बाद मिला लापता पायलट का शव
नौसेना ने सोमवार को लापता मिग -29 k पायलट कमांडर निशांत सिंह का शव 10 दिनों बाद बरामद किया गया। प्रोटोकॉल के अनुसार, उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है और लाश की पहचान की पुष्टि करने के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा। 

Latest Videos

एक पायलट का पहले किया गया था रेस्क्यू
मिग 29K में क्रैश के वक्त दो पायलट थे। एक पायलट को घटना वाले दिन ही रेस्क्यू कर लिया गया था। भारतीय नौसेना ने बताया था कि  मिग 29 K ट्रेनर विमान शाम करीब 5 बजे अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पिछले दिनों मिग-29K का मलबा गोवा से 70 किलोमीटर दूर मिला था।

फरवरी में गोवा में भी विमान हुआ था दुर्घटनाग्रस्त
इस साल फरवरी में एक भारतीय नौसेना का मिग विमान गोवा में एक रूटीन उड़ाने करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिग -29 K विमान गोवा के तट पर एक ट्रेनिंग का आयोजन कर रहा था। तब विमान लगभग 10.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान के पायलट को बचा लिया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah