
Bomb Threat At Bombay Stock Exchange: मुंबई के प्रतिष्ठित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सोमवार को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें इमारत को बम विस्फोट से उड़ाने की बात कही गई। यह ईमेल कॉमरेड पिनाराई विजयन नाम की आईडी से भेजा गया था। इसमें दावा किया गया कि BSE की टावर बिल्डिंग में 4 RDX IED बम लगाए गए हैं और वे दोपहर 3 बजे फटेंगे।
धमकी भरा मेल मिलते ही बीएसई प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस और बम स्क्वॉड को सूचना दी। तुरंत मौके पर पहुंची टीमों ने इमारत की गहन जांच-पड़ताल की, लेकिन कोई भी संदिग्ध चीज वहां से बरामद नहीं हुई। जांच के बाद फिलहाल बीएसई परिसर को सुरक्षित घोषित कर दिया गया है।
पुलिस ने धमकी भरे ईमेल की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मेल भेजने वाला व्यक्ति कौन है और उसका मकसद क्या था। इस तरह की धमकियों को गंभीरता से लिया जा रहा है और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं।