जम्मू-कश्मीर के डोडा में दर्दनाक सड़क हादसा, यात्रियों से भरी गाड़ी खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत की खबर

Published : Jul 15, 2025, 10:42 AM ISTUpdated : Jul 15, 2025, 11:05 AM IST
BREAKING NEWS thumbnail

सार

Jammu Kashmir Doda Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही कई लोगों की मौत हो गई

Jammu Kashmir Doda Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक यात्रियों से भरा टेंपो ट्रैवलर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही कई लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन और राहत-बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे का शिकार हुआ टेंपो ट्रैवलर का नंबरJK06-4847 था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद कई शव खाई में बिखरे हुए नजर आए।

इस दुर्घटना में अब तक सात लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में अब तक करीब सात लोगों की मौत और 10 से 15 लोगों के घायल हैं। हालांकि, मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Kashmir Encounter: सिंहपोरा में आतंकियों से मुठभेड़ में 8 जवान घायल, घाटी में 35 आतंकियों के छुपे होने की आशंका
PM मोदी बोले 'पलटानो दोरकार', बंगाल में तृणमूल का 'महा जंगलराज' खत्म करना जरूरी