दिल्ली-NCR में आज भी झमाझम बारिश के आसार, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी, देखें IMD का अपडेट

Published : Jul 15, 2025, 07:22 AM IST
up monsoon update noida heavy rain alert weather news

सार

Heavy Rain Alert: देश के उत्तर भारत में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश जारी रहेगी।

Heavy Rain Alert: देश के उत्तरी हिस्सों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। दिल्ली-NCR में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है और मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी राजधानी और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना है। बारिश का यह सिलसिला 18 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश के रूप में जारी रह सकता है।

यूपी के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के 13 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें शामिल हैं बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, आजमगढ़, जौनपुर, महाराजगंज, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, अंबेडकर नगर, प्रयागराज और बलिया। इन इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं, बिहार में भी आज अच्छी बारिश की उम्मीद है। पटना, आरा, नालंदा, लखीसराय, औरंगाबाद और जमुई जैसे जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।

17 जुलाई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग ने यहां 17 जुलाई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मंडी, शिमला और सोलन जिलों में अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उत्तराखंड में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: ओडिशा: यौन उत्पीड़न करने वाले प्रोफेसर को कॉलेज और पुलिस बचाती रही, परेशान छात्रा ने कैंपस में कर लिया आत्मदाह, आरोपी अरेस्ट

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम बदलने के संकेत हैं। बारिश के साथ हल्की ठंडक रहेगी, लेकिन उमस की परेशानी बनी रह सकती है। राजस्थान के जयपुर, कोटा, अजमेर और जोधपुर संभाग में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में तेज बारिश और आंधी की संभावना है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Kashmir Encounter: सिंहपोरा में आतंकियों से मुठभेड़ में 8 जवान घायल, घाटी में 35 आतंकियों के छुपे होने की आशंका
PM मोदी बोले 'पलटानो दोरकार', बंगाल में तृणमूल का 'महा जंगलराज' खत्म करना जरूरी