
Heavy Rain Alert: देश के उत्तरी हिस्सों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। दिल्ली-NCR में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है और मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी राजधानी और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना है। बारिश का यह सिलसिला 18 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश के रूप में जारी रह सकता है।
मौसम विभाग ने यूपी के 13 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें शामिल हैं बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, आजमगढ़, जौनपुर, महाराजगंज, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, अंबेडकर नगर, प्रयागराज और बलिया। इन इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं, बिहार में भी आज अच्छी बारिश की उम्मीद है। पटना, आरा, नालंदा, लखीसराय, औरंगाबाद और जमुई जैसे जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग ने यहां 17 जुलाई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मंडी, शिमला और सोलन जिलों में अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। उत्तराखंड में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: ओडिशा: यौन उत्पीड़न करने वाले प्रोफेसर को कॉलेज और पुलिस बचाती रही, परेशान छात्रा ने कैंपस में कर लिया आत्मदाह, आरोपी अरेस्ट
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम बदलने के संकेत हैं। बारिश के साथ हल्की ठंडक रहेगी, लेकिन उमस की परेशानी बनी रह सकती है। राजस्थान के जयपुर, कोटा, अजमेर और जोधपुर संभाग में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में तेज बारिश और आंधी की संभावना है।