ओडिशा: यौन उत्पीड़न करने वाले प्रोफेसर को कॉलेज और पुलिस बचाती रही, परेशान छात्रा ने कैंपस में कर लिया आत्मदाह, आरोपी अरेस्ट

Published : Jul 14, 2025, 08:08 PM ISTUpdated : Jul 14, 2025, 08:17 PM IST
Odisha student set herself ablaze

सार

Odisha Student Suicide Attempt: ओडिशा के फकीर मोहन कॉलेज की B.Ed छात्रा ने प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। शिकायत के 11 दिन बाद कॉलेज प्रशासन की चुप्पी से टूटकर छात्रा ने आत्मदाह कर लिया। वह अब AIIMS भुवनेश्वर में ज़िंदगी की जंग लड़ रही है। 

Odisha Student Suicide Attempt: ओडिशा के फकीर मोहन ऑटोनोमस कॉलेज (Fakir Mohan Autonomous College) में पढ़ने वाली 22 वर्षीय बीएड छात्रा ने 1 जुलाई को अपने विभागाध्यक्ष प्रोफेसर समीर कुमार साहू (Prof. Samir Kumar Sahu) पर यौन उत्पीड़न और धमकियों का गंभीर आरोप लगाया। लेकिन कॉलेज प्रशासन और पुलिस की चुप्पी ने 11 दिन बाद उसे ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया जहां उसने कॉलेज गेट पर खुद को आग लगा ली। सिस्टम से हारी पीड़िता इस समय AIIMS भुवनेश्वर में जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रही है। डॉक्टरों के अनुसार, वह 95% जल चुकी है। एक और छात्र, जिसने उसे बचाने की कोशिश की, 70% जला हुआ है और अस्पताल में भर्ती है। मामला तूल पकड़ने के बाद अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रपोफेसर को अरेस्ट किया है। जबकि प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है

आरोप, अनसुनी शिकायत और आत्मदाह

1 जुलाई को छात्रा ने कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति (Internal Complaints Committee) को एक विस्तृत पत्र सौंपा जिसमें उसने महीनों तक चले यौन उत्पीड़न और धमकियों का जिक्र किया। पत्र की एक कॉपी सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई जिसमें ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi), केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और कई वरिष्ठ अधिकारियों को टैग किया गया था।

कॉलेज ने वादा किया था 7 दिनों में कार्रवाई का लेकिन कुछ नहीं हुआ

कॉलेज ने छात्रा से कहा था कि सात दिनों में उचित कार्रवाई की जाएगी लेकिन 12 दिन बीतने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया। 12 जुलाई को जब छात्र प्रदर्शन कर रहे थे, तब उसी दिन छात्रा ने कॉलेज परिसर में आत्मदाह कर लिया।

घटना का वीडियो वायरल, पूरे प्रदेश में रोष

कॉलेज-जिला और प्रदेश के जिम्मेदारों के यहां गुहार लगाने के बाद भी छात्रा को न्याय नहीं मिला तो उसने कैंपस में ही आत्मदाह कर लिया। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में छात्रा आग की लपटों में दौड़ती दिखाई दी। एक राहगीर ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन खुद के कपड़े जल जाने पर पीछे हट गया। बाद में कुछ छात्र और कर्मचारी आग बुझाने के लिए दौड़े।

अब कॉलेज प्रिंसिपल गिरफ्तार, प्रोफेसर साहू हिरासत में

मामला तूल पकड़ने के बाद बालेश्वर पुलिस ने प्रोफेसर साहू को गिरफ्तार कर लिया है। ओडिशा उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप घोष को भी निलंबित कर दिया है। अब उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सुरज कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस किसी की लापरवाही होगी, उस पर कठोर कार्रवाई होगी। एसपी राज प्रसाद ने बताया कि हमारी कई टीमें जांच में लगी हैं। दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

पिता का दर्द: 'मेरी बेटी के साथ अन्याय हुआ', प्रशासन केस की दे रहा धमकी

छात्रा के पिता ने कहा: मैं आज AIIMS गया। मेरी बेटी जीवन रक्षक प्रणाली पर है। डॉक्टरों ने कहा 95% शरीर जल चुका है। मैं उसे पहचान भी नहीं पा रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन ने शिकायत वापस लेने के लिए परिवार पर दबाव बनाया। कहा गया कि FIR हमारे खिलाफ दर्ज होगी, मुझे जेल हो जाएगी।

राजनीतिक हलचल तेज, राष्ट्रपति को ज्ञापन

घटना के बाद बीजू जनता दल (BJD) और कांग्रेस (INC) दोनों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) से मुलाकात की मांग की है, जो आज ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रही हैं।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

PHOTOS: पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति को दिए खास पारंपरिक तोहफे, जानें क्या-क्या?
Kashmir Encounter: सिंहपोरा में आतंकियों से मुठभेड़ में 8 जवान घायल, घाटी में 35 आतंकियों के छुपे होने की आशंका