
Bomb Threat At TVK chief Vijay Residence: चेन्नई के नीलांकरई इलाके में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय के घर पर गुरुवार सुबह बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर बताया कि विजय के घर में बम रखा गया है और तुरंत कॉल काट दी। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंचे और पूरे घर की तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच के बाद पता चला कि यह खबर पूरी तरह झूठी थी।
दरअसल, विजय को सुबह एक मेल भी मिला था, जिसमें उनके नीलांकरई स्थित आवास पर बम रखे जाने की बात कही गई थी। फिलहाल पुलिस उस कॉल और मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है। घटनास्थल पर मौजूद एक कांस्टेबल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने सुबह करीब 3 बजे तलाशी अभियान शुरू किया। पहले घर के बाहर की जांच की गई। इसके बाद टीवीके प्रमुख विजय के आने पर पुलिस को घर के अंदर तलाशी की अनुमति मिली। कांस्टेबल ने बताया, “जब हमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, तो हम सुबह करीब 7:25 बजे वहां से लौट गए।”
यह भी पढ़ें: चेंज हो गया अमित शाह का ईमेल आईडी, गृह मंत्री ने कहा- अब आधिकारिक बातचीत यहीं होगी
बता दें कि शहर की कई जानी-मानी हस्तियों को हॉटमेल आईडी से बम धमकी वाले ईमेल मिल रहे हैं। पिछले महीने अभिनेता और राजनेता एस.वी. शेखर को भी ऐसा ही धमकी भरा मेल मिला था। इन सभी मेल की भाषा लगभग एक जैसे ही हैं। पुलिस अब उस ईमेल आईडी के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है।