देश के 13 एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी, जानें ताजा हालात

The Central Industrial Security Force (CISF) को रविवार (12 मई) को एक ई-मेल मिल के द्वारा देश भर के 13 हवाईअड्डों को उड़ाने की धमकी दी गई थी।

एयरपोर्ट। The Central Industrial Security Force (CISF) को रविवार (12 मई) को एक ई-मेल मिल के द्वारा देश भर के 13 हवाईअड्डों को उड़ाने की धमकी दी गई थी। बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, भोपाल, पटना, जम्मू और जयपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। ये मेल दोपहर 3.05 बजे मिला, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि, इस दौरान कुछ भी संदिग्ध चीजें नहीं मिली।

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट समेत अन्य हवाई अड्डों को दोपहर 3.05 बजे बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद CCSAI हवाई अड्डे की सुरक्षा टीम ने पूरे  हवाई अड्डे का गहराई से जांच किया। इसके बाद बम स्क्वायड टीम ने पुष्टि की कि यहां किसी भी तरह का बम मौजूद नहीं है। एयरपोर्ट के तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि लखनऊ हवाई अड्डा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त कदम उठा रहा है।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav 4th Phase Voting: चौथे चरण के मतदान में देश के इन VIP नेताओं की किस्मत लगी दांव पर, ओवैसी से लेकर अखिलेश लंबी है लिस्ट

दिल्ली में अस्पतालों को उड़ाने की धमकी

इससे पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) और 10 से अधिक अस्पतालों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। दिल्ली पुलिस ने बाद में कहा कि धमकी एक अफवाह थी और ईमेल भेजने वाले शरारती तत्वों का पता लगाने के लिए आगे की जांच की गई।बता दें कि इस महीने की शुरुआत में 1 मई को दिल्ली के लगभग 100 स्कूलों, नोएडा के दो और लखनऊ के एक स्कूल को बम की धमकी दी गई थी, जो बाद में अफवाह निकली। रूसी ईमेल सर्विस का इस्तेमाल करके स्कूलों को धमकियां भेजी गईं।

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav Phase 4 Voting Live: पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ता की हत्या, फेंका गया देसी बम

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD