सार
देश में जारी लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान आज सोमवार (13 मई) को होने वाला है। इस दौरान देश के 10 राज्यों समेत केंद्रशासित प्रदेश में कुल 96 सीटों पर वोटिंग होने वाली है।
Lok Sabha Chunav 4th Phase Voting: देश में जारी लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान आज सोमवार (13 मई) को होने वाला है। इस दौरान देश के 10 राज्यों समेत केंद्रशासित प्रदेश में कुल 96 सीटों पर वोटिंग होने वाली है। आज के चुनावी मतदान में 1717 उम्मीदवारों की किस्मत EVM मशीन में कैद होने वाली है। इन सारे उम्मीदवारों में कई लोग VIP कैंडिडेट भी है, जिनकी किस्मत आज दांव पर लगी है और फैसला 4 जून को होगा। इन प्रत्याशियों में AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, बीजेपी नेता गिरिराज राज सिंह, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान और TMC सांसद महुआ मोइत्रा शामिल है।
चौथे चरण के चुनाव में जिन सीटों पर वोटिंग होनी में उसमें कन्नौज, हैदराबाद, बेगुसराय, कृष्णानगर, असनसोल, श्रीनगर जम्मू कश्मीर समेत अन्य प्रमुख स्थान है। इस सभी सीटों से VIP कैंडिडेट खड़े हो रहे हैं। जैसे हैदराबाद से असदुद्दीन ओवैसी, कन्नौज से अखिलेश यादव, बेगुसराय से बीजेपी नेता गिरिराज राज सिंह, असनसोल से एसएस अहलूवालिया, जिनका मुकाबला TMC के शत्रुघ्न सिन्हा से है।
जानें कौन सी सीट पर किसके बीच है मुकाबला?
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव यूपी के कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के सुब्रत पाठक से है। पिछले चुनाव में अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज से हार गई थी। दक्षिण राज्य तेलंगाना के हैदराबाद से AIMIM प्रमुख ओवैसी का मुकाबला बीजेपी की माधवी लता से है। TMC नेता महुआ मोइत्रा कृष्णा नगर से चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार अमृता रॉय से है। बंगाल के बहरामपुर में मुकाबला दिलचस्प है। यहां INDIA ब्लॉक के सहयोगी कांग्रेस की टक्कर TMC के उम्मीदवार से है। एक तरफ कांग्रेस ने अधीर रंजन को उम्मीदवार बनाया है, वहीं दूसरी तरफ TMC ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को मैदान में उतारा है।
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election phase 4 Voting LIVE: आज चौथे चरण का मतदान, 10 राज्यों की 96 सीटों पर होगी वोटिंग, जानें सभी का हाल