Bomb Threat: हैदराबाद एयरपोर्ट पर 2 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बम की धमकी

Ganesh Mishra   | ANI
Published : Dec 06, 2025, 11:24 AM IST
Representative Image (File Photo/ANI)

सार

हैदराबाद एयरपोर्ट को ईमेल से कई फ्लाइट्स के लिए बम की धमकी मिली। ब्रिटिश एयरवेज़ की फ्लाइट 277 सुरक्षित उतरी, जबकि कुवैत एयरवेज़ की फ्लाइट 373 वापस लौट गई। हाल में हैदराबाद की कई अन्य उड़ानों को भी ऐसी धमकियाँ मिली हैं।

हैदराबाद (तेलंगाना): हैदराबाद एयरपोर्ट GMR ने शनिवार को बताया कि हैदराबाद एयरपोर्ट पर दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को एयरपोर्ट के कस्टमर सपोर्ट आईडी पर भेजे गए एक ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। हैदराबाद एयरपोर्ट GMR के मुताबिक, ब्रिटिश एयरवेज़ की फ्लाइट 277 और कुवैत एयरवेज़ की फ्लाइट 373 को बम की धमकी मिली। हीथ्रो से हैदराबाद जा रही BA 277 फ्लाइट सुबह 5:25 बजे सुरक्षित लैंड हो गई। लैंडिंग के बाद, स्टैंडर्ड सेफ्टी प्रोटोकॉल शुरू किए गए।
GMR ने बताया कि, हालांकि, कुवैत से हैदराबाद जा रही KU 373 फ्लाइट वापस अपने डिपार्चर एयरपोर्ट लौट गई।

हैदराबाद एयरपोर्ट GMR ने कहा, “6 दिसंबर 2025 को, फ्लाइट BA 277 (हीथ्रो से हैदराबाद) के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट के कस्टमर सपोर्ट आईडी पर बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला। फ्लाइट सुबह 5:25 बजे हैदराबाद में सुरक्षित रूप से लैंड हुई। स्टैंडर्ड सेफ्टी प्रोटोकॉल शुरू किए गए।” हैदराबाद एयरपोर्ट GMR ने आगे कहा, "6 दिसंबर 2025 को, फ्लाइट KU 373/ (कुवैत से हैदराबाद) KWI-Hyd के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट के कस्टमर सपोर्ट आईडी पर बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला। फ्लाइट वापस डिपार्चर एयरपोर्ट लौट गई।"

इससे पहले, दिल्ली से हैदराबाद जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 2879 को हैदराबाद एयरपोर्ट के कस्टमर सपोर्ट आईडी पर बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। हालांकि, फ्लाइट रात 8:45 बजे शहर में सुरक्षित रूप से लैंड हो गई और लैंडिंग के बाद, स्टैंडर्ड सेफ्टी प्रोटोकॉल शुरू किए गए। हैदराबाद एयरपोर्ट GMR ने कहा, "5 दिसंबर 2025 को, फ्लाइट AI 2879 (दिल्ली से हैदराबाद) के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट के कस्टमर सपोर्ट आईडी पर बम की धमकी वाला ईमेल मिला। फ्लाइट रात 8:45 बजे हैदराबाद में सुरक्षित रूप से लैंड हुई। स्टैंडर्ड सेफ्टी प्रोटोकॉल शुरू किए गए।"

इससे पहले, हैदराबाद एयरपोर्ट को दुबई (DXB) से हैदराबाद (HYD) जा रही एमिरेट्स की फ्लाइट EK526 के लिए बम की धमकी मिली थी। GMR PRO के अनुसार, धमकी भरा मैसेज 5 दिसंबर को सुबह करीब 7:30 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट के कस्टमर सपोर्ट पर पहुंचा। दुबई से यात्रियों को लेकर आ रही फ्लाइट कड़ी निगरानी में अपनी यात्रा जारी रखी और सुबह करीब 8:30 बजे राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुई।

लैंडिंग के बाद, सुरक्षा टीमें तुरंत हरकत में आ गईं। विमान को एक अलग बे में ले जाया गया और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार दिया गया। यह ताज़ा घटना हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट्स से जुड़े बम संबंधी अलर्ट के एक चिंताजनक पैटर्न के बीच आई है। गुरुवार को, मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 058 को इसी तरह की धमकी के बाद अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए डायवर्ट किया गया था। फ्लाइट में 180 यात्री और छह क्रू मेंबर थे। इस हफ्ते की शुरुआत में, कुवैत-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट को बम की धमकी के बाद मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा था।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड