
नई दिल्ली. नई दिल्ली के राजपथ पर हर साल गणतंत्र दिवस पर परेड होती है। 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था। तब से लेकर अब तक विजय चौक से शुरू होकर राजपथ होते हुए नेशनल स्टेडियम तक परेड होती है। यह परेड 26 जनवरी के दिन 9:30 बजे से 10:00 बजे की बीच शुरू होगी। हर किसी के मन में इस परेड लाइव देखने की इच्छा होती है। अगर आप भी इस परेड को देखने के इच्छुक है तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन सीट रिजर्व कर सकते है।
परेड विजय चौक से शुरू होगी, ज्यादातर टिकट इसी एरिया की है। सबसे पहले जानिए ऑनलाइन टिकट बुक करने का तरिका। सबसे पहले डिफेंस मिनिस्ट्री की वेबसाइट आमंत्रण.कॉम (Aamantran.mod.com) पर जाए।
स्टेप-1 अपना मोबाइल नंबर इंटर कर अपना अकाउंट बनाए।
स्टेप-2 अपना नाम जन्मतिथि और अन्य जानकारी भरें।
स्टेप-3 वन टाईम पासवर्ड से वेरीफाई करें।
स्टेप-4 ड्रॉप डाउन मेन्यू से ईवेंट चुनें।
स्टेप-5 आधार कार्ड या अन्य फोटो आई के साथ जानकारी भरें।
स्टेप -6 टिकट पेमेंट के लिए विकल्प चुनकर पेमेंट करें।
अब समझे ऑफलाइन टिकट बुक करने का तरिका
गणतंत्र दिवस की परेड के लिए दिल्ली में 12 जगह टिकट काउंटर बने हुए। यहां पर टिकटों की संख्या बिल्कुल लिमिटेड है। ऐसे में जल्दी से जल्दी जाकर आप अपने लिए टिकट बुक कर सकते है। टिकट खरीदी आखिरी तारीख 25 जनवरी है। ऑफलाइन टिकट प्रक्रिया बेहद आसान है।
स्टेप-1 आधिकारिक टिकट काउंटर पर जाए।
स्टेप-2 आईडी प्रूफ के साथ एक फॉर्म भरना होगा।
स्टेप-3 आप जिस इवेंट में जाना चाहते है वह चुनें।
स्टेप-4 आईडी प्रूफ की एक फोटो कॉपी जमा करें।
स्टेप-5 आखिर में पेमेंट करें।
इतनी है टिकट की कीमत
अगर आप आगे की पंक्ति में बैठकर परेड का लुत्फ उठाना चाहते है, तो आपको 500 रुपए चुकाने होंगे। वहीं बीच सीट के लिए 100 रुपए निर्धारित की गई है। पिछली सीटों के लिए कीमत 20 रुपए है।
परेड में जाते समय इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप परेड देखने जा रहे है तो समय से पहले जाकर अपनी रिजर्व सीट पर बैठें। अपने साथ ब्रीफ केस, लैपटॉप, दूरबीन, कैमरा, खाने पीने का सामान, चार्जर, पावर बैंक सहित इलेक्ट्रिक गैजेट्स न ले जाए।
यह भी पढ़ें…
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.