
BrahMos tested successfully: इंडियन नेवी ने अरब सागर में ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया है। सागर में हुए इस परीक्षण के दौरान ब्रह्मोस ने टारगेट पर बेहद सटीक निशाना साधा। ब्रह्मोस का सफल परीक्षण इंडियन नेवी ने अपनी जहाज से किया। ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण कोलकाता के युद्धपोत से किया गया।
डीआरडीए ने ब्रह्मोस को बूस्टर के साथ किया डिजाइन
डीआरडीओ द्वारा डिजाइन किए गए बूस्टर के साथ ब्रह्मोस मिसाइल ने अरब सागर में टारगेट पर सटीक हमला किया। मिसाइल में स्वदेशी सामग्री बढ़ाने पर ब्रह्मोस एयरोस्पेस लगातार काम कर रहा है।