वैक्सीन के बाद कितने दिन तक स्तनपान नहीं करा पाएंगी महिलाएं, जानिए क्या कहता है केंद्र का नया नियम

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में कहा था कि स्तनपान करा रहीं महिलाएं को वैक्सीन की मंजूरी दी है। लेकिन तभी से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वैक्सीन के बाद महिलाएं अपने बच्चों को कितने दिन तक स्तनपान नहीं करा पाएंगी।

Asianet News Hindi | Published : May 22, 2021 3:14 PM IST / Updated: May 26 2021, 12:18 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में कहा था कि स्तनपान करा रहीं महिलाएं को वैक्सीन की मंजूरी दी है। लेकिन तभी से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वैक्सीन के बाद महिलाएं अपने बच्चों को कितने दिन तक स्तनपान नहीं करा पाएंगी। लेकिन केंद्र सरकार ने शनिवार को इन सभी कयासों पर विराम लगा दिया। सरकार का कहना है कि वैक्सीन की वजह से स्तनपान में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार के स्तनपान करा रहीं महिलाएं को वैक्सीन की मंजूरी देने के बाद से कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कहा जा रहा था कि महिलाएं वैक्सीनेशन के तुरंत बाद बच्चों को स्तनपान नहीं करा सकती। या महिलाओं को स्तनपान कराने के लिए 1 या 2 दिन के लिए रुकना होगा। 

Latest Videos

वैक्सीनेशन के बाद स्तनपान में कोई परेशानी नहीं
नीती आयोग के सदस्य वीके पॉल ने बताया कि ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई और महिलाओं को वैक्सीन के बाद स्तनपान कराने में कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने कहा, किसी भी स्थिति में स्तनपान एक घंटे के लिए भी नहीं रोकना चाहिए। 

शुरुआत में नहीं थी मंजूरी
सरकार ने वैक्सीनेशन के शुरुआती चरणों में प्रेग्नेंट और स्तनपान करा रहीं महिलाओं को वैक्सीनेशन की अनुमति नहीं थी। दरअसल, कोवैक्सीन और कोविशील्ड ने इन ग्रुप्स पर वैक्सीन का ट्रायल नहीं किया था। लेकिन हाल ही में सरकार के एक्सपर्ट ग्रुप ने प्रेग्नेंट और स्तनपान करा रहीं महिलाओं को वैक्सीनेशन की अनुमति की सिफारिश की थी। 

विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन इन महिलाओं के लिए भी सुरक्षित है। सरकार ने स्तनपान करा रहीं महिलाओं के लिए इस सिफारिश को मान लिया जबकि प्रेग्नेंट महिलाओं को लेकर कहा कि फैसला लेने से पहले और विचार विमर्श की जरूरत है। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election: Uchana Kalan में Dushyant Chautala की करारी हार, हैरान करने वाली है BJP की जीत
Haryana Election Result पर आया Rahul Gandhi का पहला रिएक्शन, बताया आगे का प्लान
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
Haryana Election Result: हरियाणा में BJP को मिल गए 2 और विधायक, जानें काउंटिंग के बाद कैसे हुआ खेल
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi