हद है! शादी के कार्ड में दूल्हा-दुल्हन ने की मोदी को वोट देने की अपील, बुरे फंसे

Published : Apr 28, 2024, 11:25 AM ISTUpdated : Apr 28, 2024, 11:47 AM IST
modi 1.jpg

सार

लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार के कई तरीके देखने को मिलते हैं। फिलहाल एक शादी के कार्ड में दूल्हा-दुल्हन की ओर से पीएम मोदी को वोट देने की अपील की गई है। इस कार्ड के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने दूल्हा और दुल्हन के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। 

नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार के अनोखे तरीके देखने को मिलते हैं। फिलहाल पीएम मोदी के लिए अनोखी वोट अपील चर्चा में आई है। एक दूल्हा-दूल्हन ने अपने शादी के कार्ड पर ही पीएम मोदी को वोट देने की अपील छपवा ली है। पुलिस को जब इस कार्ड के बारे में जानकारी हुई तो उसने दूल्हा और दूल्हन के खिलाफ मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। 

मामला तेलंगाना के संगारेड्डी डिस्ट्रिक्ट का है। यहां एक दूल्हा और दूल्हन ने शादी के कार्ड में नरेंद्र मोदी को वोट देने की अपील की है। हालांकि मोदी के लिए इस प्रकार से वोट अपील करने पर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। 

पढ़ें कभी PM मोदी के खिलाफ उगला था जहर, अब इजरायल के खिलाफ रच रहे साजिश, अरबपति सोरोस अमेरिका में भड़का रहे आग

शादी के निमंत्रण पर छपवाया ये…
दूल्हा-दुल्हन ने अपने शादी के निमंत्रण पर छपवाया था, 'इस बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना ही वर वधु के लिए उपहार है। क्योंकि भारत का भविष्ट सुरक्षित होना चाहिए। इसकी जानकारी चुनाव आचार संहिता प्रवर्तन निगरानी दस्ते को हुई तो उन्होंने खुद जाकर कार्ड की जांच की। इसके बाद दल की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

पिता ने उपहार न लाने की अपील की…
खास बात ये है कि दूल्हे के पिता ने भी अपील की थी शादी में किसी तरह का कोई भी उपहार लेकर न आएं। पीएम मोदी को वोट देना है दूल्हा-दुल्हन के लिए सबसे बड़ा उपहार है। दूल्हे के पिता ने भी पीएम मोदी और भाजपा को वोट देकर जिताने की अपील की है।

लकड़ी की सामग्री के सप्लायर हैं दूल्हे के पिता
तेलंगाना के नंदिकंति नरसिमलु और पत्नी नंदिकंति निर्मला ने अपने बेटे की शादी के कार्ड पर पीएम मोदी को वोट देने की अपील छपवाई थी। नंदिकंति नरसिमलु परियोजनाओं में लकड़ी का सामग्री सप्लाई करने का कारोबार करते हैं। उन्होंने कहा पीएम के लिए वोट की अपील छपवाना पीएम मोदी के प्रति सम्मान प्रकट करने का एक तरीका था। हालांकि इससे पहले दो बेटियों की शादी में उन्होंने कभी कोई अपील नहीं की थी। 

PREV

Recommended Stories

टी-शर्ट छोड़ खादी कुर्ते में नजर आए राहुल गांधी, संसद में बताया क्या है इरादा
Census 2027: डिजिटल होगी भारत की अगली जनगणना, संसद में सरकार ने बताया पूरा प्रॉसेस