कोविड महामारी में हाहाकार के बीच केरल की एक शादी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है। केरल के एक मेडिकल काॅलेज में अनोखी शादी हुई। बाराती पीपीई किट पहन इस अनोखी शादी का गवाह बने तो मेडिकल काॅलेज का हास्पिटल कैंपस मैरिज हाॅल।
अलाप्पुझा। कोविड महामारी में हाहाकार के बीच केरल की एक शादी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है। केरल के एक मेडिकल काॅलेज में अनोखी शादी हुई। बाराती पीपीई किट पहन इस अनोखी शादी का गवाह बने तो मेडिकल काॅलेज का हास्पिटल कैंपस मैरिज हाॅल।
यह है मामला
केरल के अलाप्पुझा जिले के रहने वाले दो युवाओं की शादी तय थी। लेकिन शादी के कुछ दिन पहले ही दूल्हा कोरोना पाॅजिटिव हो गया। संक्रमण के चलते दूल्हे को अलाप्पुझा मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया था। तय तारीख पर शादी हो सके इसलिए दुल्हन ने जिला कलक्टर के यहां शादी के लिए परमिशन मांगा। दोनों युवाओं के जज्बे को देखते हुए कलक्टर ने मेडिकल काॅलेज में ही दोनों की शादी का परमिशन दे दिया।
फिर, रविवार को दुल्हन पीपीई किट पहने अस्पताल पहुंची। हास्पिटल में ही पीपीई पहने स्टाॅफ बाराती बन इस शादी के गवाह बन गए। दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया और पारंपरिक रूप से दोनों एकदूजे के हो गए।