सबसे तेज भारत: 100 दिनों में 14 करोड़ से अधिक वैक्सीनेशन, 70% वैक्सीनेशन से थमेगी तीसरी लहर

देश में वैक्सीनेशन का 100 दिन पूरा हो चुका है। 99 दिनों में 14 करोड़ वैक्सीन लगाकर भारत दुनिया में सबसे तेज गति से कोविड वैक्सीन लगाने वाला देश बन चुका है। शनिवार को देशभर में वैक्सीन की 25.36 लाख से अधिक खुराक देने के साथ 14 करोड़ 9 लाख 16 हजार 417 डोज का रिकार्ड दिया जा चुका है। तेज गति से टीकाकरण के बावजूद देश में अभी 10 प्रतिशत को ही वैक्सीन दिया जा सका है। जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की तीसरी वेव को रोकने लिए 70 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन लगना जरूरी है। 
 

नई दिल्ली। देश में वैक्सीनेशन का 100 दिन पूरा हो चुका है। 99 दिनों में 14 करोड़ वैक्सीन लगाकर भारत दुनिया में सबसे तेज गति से कोविड वैक्सीन लगाने वाला देश बन चुका है। शनिवार को देशभर में वैक्सीन की 25.36 लाख से अधिक खुराक देने के साथ 14 करोड़ 9 लाख 16 हजार 417 डोज का रिकार्ड दिया जा चुका है। तेज गति से टीकाकरण के बावजूद देश में अभी 10 प्रतिशत को ही वैक्सीन दिया जा सका है। जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की तीसरी वेव को रोकने लिए 70 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन लगना जरूरी है। 

Latest Videos

इन्होंने ली पहली और दूसरी डोज

टीकाकरण लाभार्थियों की कुल संख्या में वे 92,90,528 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ली है और 59,95,634 ऐसे एचसीडब्ल्यू भी शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है। इसके अलावा पहली खुराक लेने वाले 1,19,50,251 एफएलडब्ल्यू, दूसरी खुराक लेने वाले 62,90,491 एफएलडब्ल्यू, इसके साथ-साथ 60 साल से अधिक आयु के पहली खुराक लेने वाले 4,96,55,753 और दूसरी खुराक लेने वाले 77,19,730 लाभार्थियों के साथ-साथ 4,76,83,792 पहली खुराक लेने वाले और 23,30,238 दूसरी खुराक लेने वाले 45 से 60 वर्ष की आयु के लाभार्थी भी शामिल हैं।

1 मई से सभी व्यस्कों को वैक्सीन डोज की इजाजत

कोविड महामारी के बीच देश में अभी तक हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद दूसरे चरण में 45 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन दिया जा रहा था। हालांकि, केंद्र सरकार ने 1 मई से सभी व्यस्कों को वैक्सीन लगवाने का ऐलान कर दिया। केंद्र सरकार ने तीन स्तरों पर वैक्सीनेशन की सुविधा का ऐलान किया। निर्णय के अनुसार केंद्र सरकार वैक्सीन खरीदेगी साथ में राज्य सरकारें भी वैक्सीन खरीद सकेंगी। इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी वैक्सीन सीधे खरीदा जा सकता है। 

इन 11 राज्यों में फ्री में लगेगी वैक्सीन, बिहार में पहले से ही फ्री
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk