एक विवाह ऐसा भीः PPE किट पहन पहुंची दुल्हन, कोरोना पाॅजिटिव दूल्हे ने गले में डाली वरमाला, डाॅक्टर बने बाराती

कोविड महामारी में हाहाकार के बीच केरल की एक शादी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है। केरल के एक मेडिकल काॅलेज में अनोखी शादी हुई। बाराती पीपीई किट पहन इस अनोखी शादी का गवाह बने तो मेडिकल काॅलेज का हास्पिटल कैंपस मैरिज हाॅल। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2021 1:27 PM IST / Updated: Apr 25 2021, 06:59 PM IST

अलाप्पुझा। कोविड महामारी में हाहाकार के बीच केरल की एक शादी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रही है। केरल के एक मेडिकल काॅलेज में अनोखी शादी हुई। बाराती पीपीई किट पहन इस अनोखी शादी का गवाह बने तो मेडिकल काॅलेज का हास्पिटल कैंपस मैरिज हाॅल।

 

Latest Videos

यह है मामला

केरल के अलाप्पुझा जिले के रहने वाले दो युवाओं की शादी तय थी। लेकिन शादी के कुछ दिन पहले ही दूल्हा कोरोना पाॅजिटिव हो गया। संक्रमण के चलते दूल्हे को अलाप्पुझा मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया था। तय तारीख पर शादी हो सके इसलिए दुल्हन ने जिला कलक्टर के यहां शादी के लिए परमिशन मांगा। दोनों युवाओं के जज्बे को देखते हुए कलक्टर ने मेडिकल काॅलेज में ही दोनों की शादी का परमिशन दे दिया। 

फिर, रविवार को दुल्हन पीपीई किट पहने अस्पताल पहुंची। हास्पिटल में ही पीपीई पहने स्टाॅफ बाराती बन इस शादी के गवाह बन गए। दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाया और पारंपरिक रूप से दोनों एकदूजे के हो गए। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती
बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
मैसूर दरभंगा बागमती एक्सप्रेस में चीख-पुकार, बिखर गई बोगियां-एक दूसरे पर गिरे लोग