HC में रो पड़े चेयरमैनः बोले-सेना को मदद के लिए क्यों नहीं लगाया जा सकता, कोर्ट बोला-आपका दर्द हम समझते हैं

दिल्ली हाईकोर्ट कोविड मामले पर लगातार सुनवाई कर रहा है। शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य की हालत बयां करते हुए स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन रमेश गुप्ता रो पड़े। कोर्ट को बताया कि हमारे पास बार के संक्रमितों सदस्यों के फोन आ रहे हैं, उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिले तो वे मर जाएंगे, बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। हाईकोर्ट ने चेयरमैन से कहा, ‘ हम आपका दर्द समझते हैं। किसी ने नहीं सोचा था कि कोरोना वायरस की वजह से इतने बुरे दिन आ जाएंगे।’

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट कोविड मामले पर लगातार सुनवाई कर रहा है। शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य की हालत बयां करते हुए स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन रमेश गुप्ता रो पड़े। कोर्ट को बताया कि हमारे पास बार के संक्रमितों सदस्यों के फोन आ रहे हैं, उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिले तो वे मर जाएंगे, बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। हाईकोर्ट ने चेयरमैन से कहा, ‘ हम आपका दर्द समझते हैं। किसी ने नहीं सोचा था कि कोरोना वायरस की वजह से इतने बुरे दिन आ जाएंगे।’

अधिवक्ताओं के लिए मांगा अलग अस्पताल

Latest Videos

स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन रमेश गुप्ता ने कहा कि बार काउंसिल के सदस्यों के लिए एक अलग से अस्पताल की व्यवस्था की जाए। इसमें आईसीयू बेड व अन्य सुविधाएं भी हो। हालात बहुत बुरे हैं। लोग वैक्सीन, ऑक्सीजन, बेड व दूसरी मेडिकल सुविधाओं के बिना मर रहे हैं। हम इन बातों में नहीं पड़ना चाहते कि इसमें केंद्र की गलती है या दिल्ली सरकार की। बस इतना पूछना चाहते हैं कि देश की सेना को इसमें शामिल क्यों नहीं किया जा सकता। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई नहीं जंग है। 

कंपनी ने कहा कि हमारे पास ऑक्सीजन खरीदने के पैसे नहीं

सुनवाई के दौरान सेठ एयर कंपनी ने बताया कि लिंडे कंपनी ने ऑक्सीजन के रेट बढ़ा दिए हैं। सेठ एयर इसके बावजूद पुराने रेट पर सप्लाई कर रहा है। हमारे पास पैसे नहीं है कि हम ऑक्सीजन खरीद सकें। बढ़े रेट पर खरीदकर पुराने रेट पर ऑक्सीजन की सप्लाई में काफी घाटा हुआ है। इस पर कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसी बात है तो यह बड़ी समस्या है। इस मामले में अमिकस क्यरी राजशेखर राव से कोर्ट ने लिंडे कंपनी से संपर्क कर इस मामले को समझने को कहा। 

व्हाट्सअप गु्रप बनाइए

दिल्ली हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन सप्लाई की समस्या सुलझाने के लिए एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाने की सलाह दी। कोर्ट ने कहा कि एक ग्रुप बनाकर सप्लायर्स और अस्पतालों को जोड़िए। इससे काम में पारदर्शिता आएगी और जवाबदेही भी तय हो सकेगी। 

दिल्ली में 24 घंटे में 395 मौतें

दिल्ली में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 24235 नए संक्रमित मिले। जबकि 395 की जान गई। राज्य में अबतक 11 लाख 22 हजार लोग संक्रमण की चपेट में हैं। इनमें से 10 लाख से अधिक ठीक हो चुके हैं जबकि 15772 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 97977 इलाजरत हैं। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Read this also:

कोरोना संकट में सोशल मीडिया पर मदद मांगने वालों के खिलाफ FIR से SC नाराज-दुबारा ऐसा नहीं होना चाहिए...

IIT Bombay ने खोजा ऑक्सीजन की कमी दूर करने का सबसे आसान तरीका, बचाई जा सकेगी हजारों जिंदगियां

Good News: मुंबई में अप्रत्याशित ढंग से संक्रमण में कमी, पाॅजिटिविटी रेट में 50% कमी, महज 9.94 % टीपीआर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय